
गदर 2 देखने के बाद युवक ने लगाए हिंदूस्तान जिंदबाद के नारे, नाराज दोस्त ने पीट-पीटकर ले ली जान
भिलाई।Crime News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ?दर फिल्म की तारीफ करना एक युवक को महंगा पड़ गया। फिल्म देखने के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। इधर घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। हत्या के बाद परिजन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार थाने के सामने प्रदर्शन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वीरू उम्र (30 वर्ष) की आईटीआई मैदान में शनिवार रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक गदर-2 फिल्म देख रहा था। फिल्म देख युवक जोश में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बात से वीरू का दोस्त आक्रोशित हो गया। जिसके बाद उसने अपने बाकी दोस्तों को बुलाया और सभी वीरू की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल वीरू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने में धरने पर बैठ गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले में वीरू के कुछ दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
Updated on:
16 Sept 2023 06:36 pm
Published on:
16 Sept 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
