भीलवाड़ा

देवशयनी एकादशी तक विवाह के 11 मुहूर्त

जून में सात श्रेष्ठ सावे

less than 1 minute read
May 23, 2025
अब शादी के लिए 4 माह करना पड़ेगा इंतजार (Photo source- Patrika)

शहर सहित जिलेभर में शादियों की धूम है। जुलाई में आने वाली देवशयनी एकादशी तक 12 मुहूर्त हैं। इनमें जून में सात श्रेष्ठ सावे हैं। करीब पांच महीने मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। 22 नवंबर को देव प्रबोधिनी अथवा देवउठनी एकादशी से वापस मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। मई की झुलसाती गर्मी के बावजूद शादी-समारोह व अन्य मांगलिक कार्यों का दौर जारी है।

पंडित अशोक व्यास ने बताया कि मांगलिक कार्यों के लिए सूर्यदेव का उच्च राशि में होना जरूरी होता है। जुलाई में देवशयनी एकादशी से पहले 12 सावे हैं। मई में 23, 24, 27 और 28 तथा जून में 1, 2, 3, 4, 5,7 और 8 जून श्रेष्ठ दिवस हैं।

आषाढ़ में नहीं विवाह

गुरु तारा अस्त होने के कारण इस बार आषाढ़ में शादियां नहीं हैं। भड़ल्या नवमी पर अबूझ सावे का मुहूर्त भी नहीं है। हालांकि इस दिन भी मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Published on:
23 May 2025 08:44 am
Also Read
View All

अगली खबर