scriptशादी में मिश्रीमावा खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी, नौ को किया भीलवाड़ा रैफर | 12 people ill eating mishri mawa : People ill after having dinner | Patrika News

शादी में मिश्रीमावा खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी, नौ को किया भीलवाड़ा रैफर

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 15, 2019 10:28:47 pm

Submitted by:

abdul bari

शादी समारोह में बचा मिश्रीमावा खाने से 12 जने बीमार ( food poisoning in wedding ceremony ) हो गए। इन्हें शुक्रवार रात पुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगडऩे पर नौ को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया। इनमें आठ बच्चे शामिल हैं। ( bhilwara news )

पुर (भीलवाड़ा).
कस्बे में एक शादी समारोह में बचा मिश्रीमावा खाने से 12 जने बीमार ( Food poisoning in wedding ceremony ) हो गए। इन्हें शुक्रवार रात पुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगडऩे पर नौ को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया। इनमें आठ बच्चे शामिल हैं।
यह है पूरा मामला ( bhilwara news )

कस्बे में छोटूलाल के घर दो दिन पहले हुए मांगलिक कार्यक्रम में मिश्रीमावा बच गया था। इसे परिजनों ने खाया और पड़ोसियों को भी बांट दिया। मिश्रीमावा खाने के बाद एक दर्जन लोगों को उल्टियां होने लगी।
इनकी बिगड़ी तबीयत ( food poisoning )

मामला सामने आने के बाद वैदिक, प्रहलाद, रिंकू माली, विधि, श्रवण, गुंजन, किशन, टक्कू, लक्की प्रजापत, नीतू, मूलीदेवी सहित अन्य लोगों को पुर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां से नौ को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पहुंचे अस्पताल


प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड़ ने अस्पताल पहुंचकर बीमारों के उपचार के निर्देश दिए। तीन जनों को पुर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो