26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में नौकरी के लिए आए 3097 बेरोजगार, 830 को मिला रोजगार

भीलवाड़ा. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और जिला प्रशासन ने बुधवार को यहां प्रतापनगर स्कूल मैदान में राजस्थान मेगा जॉब फेयर लगाया।

Google source verification

भीलवाड़ा. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और जिला प्रशासन ने बुधवार को यहां प्रतापनगर स्कूल मैदान में राजस्थान मेगा जॉब फेयर लगाया। आयोजन कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के राज्यमंत्री अशोक चांदना के आतिथ्य में जॉब फेयर में 830 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले। निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने ऑफर लेटर प्रदान किए। मेले में कुल 3097 बेरोजगार आए थे।

 


मंत्री चांदना ने कहा कि राज्य सरकार अब तक डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। सवा लाख सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन है। प्रदेश में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक वर्ष में 100 मेगा जॉब फेयर तहसील एवं जिला स्तर पर लगाए जा रहे हैं। इससे पहले आठ मेगा जॉब फेयर लगा चुके। विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों ने 30 हजार बेरोजगारों को नौकरी दी जा चुकी है। विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल, संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, जिला कलक्टर आशीष मोदी, रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक मुकेश गुर्जर आदि उपस्थित थे।

8 से 12 हजार की नौकरियां
भीलवाड़ा में 830 युवाओं को नौकरी का ऑफर मिला। इनमें अधिकांश का वेतन 8 से 12 हजार रुपए है। निजी क्षेत्र की 40 कंपनियों ने इसमें भाग लिया। अधिकांश नौकरियां सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, रिलेशनशिप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर की है।