
40 bonded laborers free in bhilwara
बनेड़ा।
रूपाहेली ग्राम पंचायत के डोडवाणियों का खेड़ा ग्राम में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक ईंट भट्टे से 40 बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया। इसके बाद प्रशासन ने इन्हें इनके निवास स्थान पर भेजने की व्यवस्था करवाई। वहीं ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से मजदूरी के लिए आए 13 परिवार के 40 जनों ने आठ माह पूर्व एक भट्टे पर काम करना शुरू किया। तब से लेकर आज तक इन परिवारों का ईंट भट्टा मालिक द्वारा शोषण किया जा रहा था मजदूरों ने बताया कि आठ महीने हो गए न तो ईट भट्टे मालिक ने इनको कोई पैसा दिया न पूरी राशन सामग्री। जिससे परिवार के छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं को कई बार भूखे ही सोना पड़ा। इसकी जानकारी जय भीम शिक्षण संस्था को मिली तो संस्था ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने तुरंत उपखंड अधिकारी रतनलाल रैगर को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिस पर उपखंड अधिकारी रैगर, तहसीलदार तथा थाना अधिकारी की टीम बनाकर ईट भट्टे पर भेजा गया। मामले की जानकारी लेने पर मामला सही पाया गया। टीम ने वहां से 13 परिवार के 40 लोगों को ईंट भट्टा संचालक से मुक्त करवाकर एसडीएम ऑफिस कार्यालय के बाहर ठहराया गया। श्रमिकों व परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें उनके निवास भेजा गया। टीम ने ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
हमने इन परिवारों को भट्टे से मुक्त करवा दिया है। वही हमने इसके मालिक को बुलवाकर इन परिवारों का इनके घर जाने की व्यवस्था करवाई गई।
— रतन लाल रैगर, उपखंड अधिकारी
Published on:
27 Jun 2018 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
