11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhilwara news : राजेन्द्र मार्ग स्कूल में 5 कार्मिक नदारद

संयुक्त निदेशक अजमेर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

2 min read
Google source verification
5 employees absent in Rajendra Marg 5 employees absent in Rajendra Marg School, BhilwaraSchool, Bhilwara

5 employees absent in Rajendra Marg School, Bhilwara

Bhilwara news : राजेन्द्र मार्ग स्कूल में 5 कार्मिक नदारद, सेमुमा में कर्मचारी 3 साल से अनुपस्थितशिक्षा विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक साहेलसिंह ने बुधवार को सुवाणा ब्लॉक की राजेन्द्र मार्ग स्कूल, सेमुमा बालिका स्कूल तथा राप्रावि बागरियों की ढाणी हमीरगढ़ का औचक निरीक्षण किया।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि इस दौरान राजेन्द्र मार्ग स्कूल में 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इनमें दुर्गालाल जोशी, संजीव कुमार, सविता शर्मा, सोनिया दायमा तथा अजित सिंह शामिल है। इन पांचों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश संस्था प्रधान को दिए। संस्था प्रधान ने बताया कि दुर्गालाल जोशी 18 सितंबर से एवं अजितसिंह 8 अक्टूबर से अवकाश पर है। दुर्गालाल जोशी का बिना अवकाश स्वीकृत कराए सितंबर माह का वेतन देने पर साहेलसिंह ने गंभीरता से लिया तथा उप प्रधानाचार्य सीमा गोयल को फटकार लगाई। इस मामले में सुवाणा ब्लॉक के मुख्यशिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर लाल जीनगर को निर्देश दिए की वे सीमा गोयल को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त कर अजमेर भिजवाए। साथ ही पूर्व प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक के एपीओ होने तथा अजमेर लगाए जाने पर संयुक्त निदेशक ने इस मामले में अनभितज्ञता जाहीर करते हुए कहा कि श्याम लाल ने अभी तक अजमेर में ड्यूटी जोइन नहीं की है। ऐसे में उन्हें नोटिस जारी कर कारण बताने को कहा है।

जीनगर ने बताया कि सेमुमा बालिका विधालय में एक कनिष्ठ सहायक प्रियल पारीक एक फरवरी 2021 से अनुपस्थित चल रही है। इस पर प्रधानाचार्य आशा लढ्ढा को नियम 86 के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। हमीरगढ़ के बागरियों की ढाणी स्थित राप्राविद्यालय में सभी व्यवस्था सही पाए जाने पर संयुक्त निदेशक ने सहारना की है।

जारी किया नोटिस

राजेन्द्र मार्ग में पाई गई खामियों को लेकर संयुक्त निदेशक अजमेर के निर्देश की पालना में उप प्रधानाचार्य सीमा गोयल को नोटिस जारी किया है।

डॉ. रामेश्वरलाल जीनगर, सीबीईओ सुवाणा