28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात साल से पत्नी लकवे में, इलाज के लिए गैंग मेंशामिल,बंटवारे में पूरे नहीं मिले पैसे

कार पंचर कर 57 लाख रुपए गायब करने के मामले में आरोपित दो दिन रिमाण्ड पर

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, 57 lakhs fled gang exposed in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest bhilwara news in hindi

भीलवाड़ा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में कैश भरने निकले कम्पनी के दो प्रतिनिधियों की कार पंचर करके 57 लाख से भरा बैग गायब करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित

भीलवाड़ा।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में कैश भरने निकले कम्पनी के दो प्रतिनिधियों की कार पंचर करके 57 लाख से भरा बैग गायब करने वालों के मामले में गिरफ्तार हुए मायागांव (उत्तरप्रदेश) निवासी रईस पासा को कोतवाली थाना पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

READ: एटीएम में कैश डालने वालों से 57 लाख रुपए लेकर भागने वाली गैंग का भंडा फोड़

कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर के अनुसार गैंग में शामिल उत्तरप्रदेश निवासी आदिम उर्फ मुर्गा, इरफान, बबलू फरार चल रहे है। उनकी तलाश में टीम को वापस उत्तरप्रदेश भेजा जाएगा। आरोपित रईस से हुई पूछताछ में सामने आया कि उसकी पत्नी को सात साल से लकवा है। बीमारी के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। घर में सोलह साल की पुत्री और बुजुर्ग मां है। ऑटो रिक्शा चलाकर गुजरा कर रहा था। उससे आमदनी पूरी नहीं हो रही थी। इसके चलते उत्तरप्रदेश में छोटी-मोटी चोरियों की घटनाओं को अंजाम भी दिया।

READ:

इरफान के कहने पर वारदात में शामिल हुआ। उसने बताया कि कारों के शीशे चटका कर, डिक्की से राशि गायब करने में उसकी महारथ है। बीमारी पत्नी के इलाज के चक्कर में अपराध के दलदल में फंसा। गिरोह के लिए भीलवाड़ा नया शहर होने और उनको किसी के पहचान नहीं सकने के चक्कर में कार से ५७ लाख रुपए चुराए।

READ: पोषाहार खाने से छात्रों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत


चकमा देकर निकल गए

पूछताछ में सामने आया कि ५७ लाख रुपए चुराने के बाद सभी कार से जयपुर गए। वहां रईस को १६ लाख रुपए देना तय हुआ। उसमें से कुछ राशि देकर इरफान और उसका भाई बबलू झांसा देकर चम्पत हो गए। उसके बाद उनका पता नहीं लगा। उनको रईस तलाशता रहा। उत्तरप्रदेश में उनके घर पर भी गया। वहां भी वह नहीं मिले। इस बीच पुलिस ने वारदात में काम में ली बाइक रईस की निशान देही पर बरामद कर ली। वहीं फर्जी पहचान भी बरामद किया। जिसके सहारे बाइक खरीदी गई थी।


इरफान खोले राज, आखिर पैसे कहां

पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी इरफान गिरोह का मास्टर माइंड है। वह और उसका भाई बबलू ही पैसा लेकर भागे। उनके हाथ आने पर ही राशि की बरामदगी होगी। उधर, इरफान भीलवाड़ा में रह रहे एक साथी को जानता था। उसी के कहने पर गुलमण्डी में कमरा किराए पर दिया था। पुलिस साथी के बारे में पता कर रही है कि वारदात के बारे में उसे पता था या नहीं। हालांकि वह व्यक्ति भी फरार चल रहा है।
डिक्की से गायब आठ हजार, मालिक की तलाश