26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार पंचायतों में 6 प्रत्याशियों ने 6 आवेदन भरे

जिला परिषद के लिए दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं

2 min read
Google source verification
6 candidates filled 6 applications in four panchayats in bhilwara

6 candidates filled 6 applications in four panchayats in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए बुधवार को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन के दूसरे दिन ३७ जिला परिषद सदस्य पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जबकि १६ पंचायत समितियों के २५४ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जहाजपुर, बनेड़ा, मांडल में एक-एक तथा सहाड़ा में तीन जनों ने तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। यानी चार पंचायतों में ६ जनों ने ६ नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए चारों चरणों में होने वाले मतदान के लिए लोकसूचना जारी की गई। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति प्रारम्भ हो चुकी है जो 9 नवम्बर दोपहर तीन बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जहाजपुर, बनेड़ा, मांडल में एक-एक तथा सहाड़ा में तीन जनों ने तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। सहाड़ा पंचायत समिति के वार्ड नम्बर ८, १२ व १५ से एक-एक, बनेड़ा पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 6 से एक, माण्डल के वार्ड 1 से एक तथा जहाजपुर पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 21 से एक नामांकन दाखिल किया गया है।
आवेदन लेकर गए, जमा नहीं करवाए
जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के नामांकन के आवेदन के लिए लोग पहुंचे। यहां से आवेदन लेकर गए, लेकिन जमा किसी ने नहीं करवाया। जिला परिषद के लिए दूसरे दिन गुरुवार को एक भी नामंाकन जमा नहंी हुआ।
टिकट मिलने का है इंतजार
जिले में दावेदारों को अभी टिकट का इंतजार है। इसके चलते पहले व दूसरे दिन जिला परिषद सदस्य के लिए कोई नामंाकन नहीं आया। वहीं अभी तक आखिरी तिथि भी 9 नवम्बर है, इसके चलते नामांकन का सिलसिला शुक्रवार से बढने की संभावना है।