7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से महाकुंभ जा रहे 8 युवकों की मौत, उठी अर्थियां तो रो पड़ा गांव; 5 दोस्तों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

Rajasthan Accident: राजस्थान में दूदू के निकट बस की टक्कर से कार में सवार 8 युवकों की मौत के बाद शव उनके गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। देखें तस्वीरें-

2 min read
Google source verification
bhilwara jaipur mahakumbh accident

Rajasthan Accident: भीलवाड़ा। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के निकट बस की टक्कर से कार में सवार 8 युवकों की मौत के बाद शुक्रवार सुबह शव उनके गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों को ढांढस बंधाने वालों के कंधे कांप उठे। अर्थियां उठी तो पूरा गांव रो पड़ा। 5 दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ । मृतकों में पांच जने बड़लियास, दो पलासिया और एक मुकुंदपुरिया का रहने वाला था। देर रात तक दूदू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए गए। देर रात एम्बुलेंस में रखें शव उनके गांव के लिए रवाना हुए।

तड़के गांव से बाहर एम्बुलेंस को रोक दी गई। सुबह शव उनके घर पहुंचे। घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कुछ देर शव घर में रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। घटना को लेकर तीनों गांवों में सन्नाटा पसरा रहा।

बाजार बंद रहे और बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गौरतलब है कि जिले के आठ जने कार में महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिए निकले थे।

गुरुवार दोपहर तीन बजे जयपुर मार्ग पर मोखमपुरा के निकट जोधपुर आगार की रोडवेज बस का टायर फटने से अनिंयत्रित होकर डिवाइडर कूदकर विपरीत दिशा में आ गई। इस दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार भीलवाड़ा जिले के आठ युवकों की मौत हो गई।

देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें : 8 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत: सुबह हंसते-मुस्कुराते घर से कुंभ को निकले, देर रात कफन में लिपटकर लौटे