
96 state reference persons will get training under the Health and Wellness Program
राजस्थान के 12 चयनित जिलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की निदेशक श्वेता फगेड़िया ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदेश के 12 जिले जिनमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, झालावाड़, नागौर, पाली, टोंक शामिल है। इन सभी डाइट के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए है कि चयनित जिलों से एसआरजी का चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डाइट क्षेत्राधिकार के जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्रधानाचार्य, एसएचडब्ल्यूपी समन्वयक की दो दिवसीय कार्यशाला जयपुर में आयोजित की गई थी। इसी क्रम में चयनित डाइट से 8-8 राज्य संदर्भ व्यक्तियों का नोमिनेशन किया गया। प्रत्येंक डाइट से चयनित 8 राज्य संदर्भ व्यक्ति यानी कुल 96 राज्य संदर्भ व्यक्तियों का चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 14 से 17 जुलाई तक आरएससीईआरटी उदयपुर में होगा। इसमें भीलवाड़ा जिले से नारायण सिंह पीएम जीएसएसएस, बलबीर बैरवा जीएसएसएस बिलिया शाहपुरा, प्रशांत चौधरी जीएसएसएस फुलिया कलां, डॉ शांति लाल छापरवाल जीयूपीएस जूनावास भीलवाड़ा, विजय शंकर शर्मा जीयूपीएस भदाली खेड़ा, सुनीता सिंह जीएसएसएस दांतरा बांध, नरपीत सिंह राठौड़ जीएसएसएस रुद्रपुरा तथा नैनका जैन समेलिया शामिल है।
Updated on:
14 Jul 2025 09:44 am
Published on:
14 Jul 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
