
भीलवाड़ा में साढ़े तीन क्विंटल अवधि पार रसगुल्ले फिंकवाए
भीलवाड़ा के चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इसमें साढ़े तीन क्विटंल अवधिपार रसगुल्ला व एक स्थान से 25 किलो खराब मावा मिला। इन दोनों को नष्ट करवाया।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि आटूण के कृष्णा रसगुल्ला भण्डार से अवधिपार 3520 किलो रसगुल्ला, केसरबाटी व छैना पाया गया। जांच के लिए नमूने लिए। खटवाडा क्षेत्र के चारभुजा फूड केे कोल्ड स्टोरेज के बाहर लगभग 25 किलो दूषित मावा मिला जिसे मौके पर नष्ट कराया गया।
इसके अलावा भीलवाड़ा व हलेड़ रोड सुवाणा से सरसो तेल समेत 7 नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, घनश्याम सिंह सोलंकी, महेश शर्मा, दुर्गेश डिडवानिया, गोपाल लाल शर्मा व प्रेमदत्त शर्मा मौजूद थे। डाॅ. खान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मिलावटी खाद्य पदार्थ की आंशका पर कार्रवाई की जा रही है। सबसे बडी खाद्य तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर की गई है। इस कार्रवाई से अन्य व्यापारियों पर भी असर पड़ा है।
Published on:
02 Nov 2023 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
