
Adjustment of surplus teachers, will have to take up duty
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अधिशेष हुए शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए। पहली सूची में 100 शिक्षकों का समायोजन किया गया है। हालांकि शिक्षा निदेशक माध्यमिक सीताराम जाट ने समायोजन के लिए पदस्थापन आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। आदेश के अनुसार संस्था प्रधान शाला दर्पण के माध्यम से समायोजन वाले शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापन स्थान के लिए 24 जुलाई तक कार्यमुक्त एवं कार्यग्रहण कराने के आदेश की पालना करेंगे। जिन कार्मिकों की नियुक्ति राजस्थान ग्रामीण स्वेच्छया शिक्षा सेवा नियम 2010 के तहत हुई है, उन कार्मिकों को शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के लिए कार्यमुक्त एवं कार्यग्रहण नहीं करवाया जाए। साथ ही न्यायालय स्थगन प्राप्त कार्मिकों को यथावत रखा जाएगा। संबंधित संस्था प्रधान इसकी सूचना देंगे। जिन अधिशेष कार्मिक की सेवानिवृत्ति 31 जुलाई को होनी है, उन्हे वर्तमान पदस्थापन स्थान पर यथावत रखा जाएगा। समायोजित पदस्थापन के लिए कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में पांच हजार शिक्षक अधिशेष
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 11 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां करने के बाद प्रदेश में करीब पांच हजार शिक्षक अधिशेष हो गए। इनको अंग्रेजी माध्यम से हटाकर नजदीकी हिन्दी माध्यम स्कूल में पदस्थापन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
Published on:
24 Jul 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
