23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के बाद बेटे मानस की ऑल इंडिया रैंक

भीलवाड़ा परीक्षा केंद्र से पुलक बंसल ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम न्यू सिलेबस में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी रैंक तथा भीलवाड़ा जिले में प्रथम रैंक हासिल की जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड सिलेबस में मानस सोमानी ने अखिल भारतीय स्तर पर 9 नौवी रैंक तथा भीलवाड़ा जिले में प्रथम रैंक हासिल की । कंपनी सचिवों के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम की अगली परीक्षाएं 1 जून 2020 से 10 जून 2020 तक आयोजित की जाएंगी। अपेक्षित परीक्षा शुल्क के साथ नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है।

2 min read
Google source verification
All India rank of son Manas after father

All India rank of son Manas after father

भीलवाड़ा। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सीएस का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम सुबह 11 बजे एवम एग्जि़क्युटिव प्रोग्राम का परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित हुआ। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा दिसंबर 2019 में आयोजित एग्जि़क्युटिव पुराने और नए पाठ्यक्र एवम प्रोफेशनल पुराने और नए पाठ्यक्रम प्रोग्राम का परिणाम नई दिल्ली में घोषित किया गया और संस्थान के सभी क्षेत्रीय और चैप्टर्स को जारी किया गया। परीक्षार्थी अपने नतीजे आईसीएसआई की ऑफि शियल साइट पर देख सकते हैं एवं ई.रिजल्ट.कम.माक्र्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा में 13.54 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल प्रथम और 16.56 प्रतिशत मॉड्यूल द्वितीय में उत्तीर्ण हुए। जबकि एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू) सिलेबस परीक्षा में 7.68 प्रतिशत उम्मीदवार मॉड्यूल प्रथममें उत्तीर्ण हुए और 11.95 प्रतिशत मॉड्यूल द्वितीय में उत्तीर्ण हुए ।

प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा में 30.11 प्रतिशत उम्मीदवार मॉड्यूल प्रथम , 23.74 प्रतिशत मॉड्यूल द्वितीय और 34.26 प्रतिशत मॉड्यूल तृतीय में उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम ( न्यू सिलेबस) परीक्षा में 40.08 प्रतिशत उम्मीदवार मॉड्यूल प्रथम, 28.59 प्रतिशत मॉड्यूल द्वितीय और 31.07 प्रतिशत मॉड्यूल तृतीय में उत्तीर्ण हुए

भीलवाड़ा चैप्टर के चेयरमैन सीएस राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा परीक्षा केंद्र से पुलक बंसल ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम न्यू सिलेबस में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी रैंक तथा भीलवाड़ा जिले में प्रथम रैंक हासिल की जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड सिलेबस में मानस सोमानी ने अखिल भारतीय स्तर पर 9 नौवी रैंक तथा भीलवाड़ा जिले में प्रथम रैंक हासिल की । उन्होंने सभी उत्तीर्ण हुए छात्र.छात्राओ को बधाई दी ।कंपनी सचिवों के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम की अगली परीक्षाएं 1 जून 2020 से 10 जून 2020 तक आयोजित की जाएंगी। अपेक्षित परीक्षा शुल्क के साथ नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है।

कांचीपुरम निवासी मानस सोमानी ने सीएस फ ाइनल परीक्षा के तीनों ग्रुप प्रथम प्रयास में उतीर्ण की है। मानस की मां प्रियंका सोमानी गृहणी है और पिता राजेश सोमानी वस्त्र निर्यातक कंपनी रामकुमार टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा के संचालक है। मानस सोमानी ने सीए भी प्रथम प्रयास में पास किया था ओर आर्टिकलशिप का अनुभव केपीएमजी मुंबई से प्राप्त किया था। मानस बताते है कि उनके पिता की भी सीएस में ऑल इंडिया रैंक रही थी। वो अब एमबीए करना चाहता है। सीएस के लिए कोई कोचिंग नहीं की ओर आठ से दस घंटे सेल्फ स्टेडी नियमित रूप से करते थे। मानस ईश्वर में गहरी आस्था रखते है और सफ लता का श्रेय ईश्वर की कृपा, बड़ों का आशीर्वाद और परिवार जनों को देते है। जिनके सहयोग ओर प्रेरणा से यह संभव हुआ है।

भीलवाड़ा के ही वकील कॉलोनी निवासी पुलक बंसल बताते है कि ऑल इंडिया रैंक 3 के साथ 2019 की परीक्षा में पहले प्रयास में सीएस एक्सिक्यूटिव क्लियर किया है। इस सफलता के लिए वो परिवार को धन्यवाद देते है जो सदैव उनके साथ साए की तरह रहा। शिक्षकों व सीएस संस्थान ने भी सदैव हौसला अफजाई की है। वो बताते है कि े पिता सत्यनारायण बंसल व्यवसायी और मां संगीता बंसल गृहिणी है। बंसल बताते है कि वो रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते है। तीन बार मॉड्यूल पढ़ा था। अब वो मुंबई में पीजी कर रहे है। सीएस के बाद एलएलबी का कोर्स करना चाहता हूं और कॉर्पोरेट लॉ में कैरियर बनाना चाहता हूं।