12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में दो—दो पत्नियां और दोनों से संतान मौजूद होने के बावजूद किशोरी को दिया शादी का झांसा, किराए पर कमरा ले​कर किया ये गंदा काम, आखिर धरा गया

किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की दो पत्नियां हैं

2 min read
Google source verification
Arrest accused of rape in bhilwara

Arrest accused of rape in bhilwara

माण्डल।

थाना पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़‍िता ने आरोप लगाया क‍ि आरोप‍ित पहले से शादीशुदा है तथा उसकी दो पत्नियां हैं। दोनों के एक-एक संतान भी है। इसके बावजूद वह किशोरी को शांदी का झांसा दे रहा था। पीड़‍िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

PIC: राजस्थान का अनोखा ‘मोक्षधाम‘, जहां पर्यटक आते हैं घूमने, स्नानघर ऐसे जो बड़े होटल को भी देते हैं मात, देखें तस्वीरें


थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि भीलवाड़ा में रहने वाली किशोरी ने आरोप लगाया कि मांडल थाना क्षेत्र की भीमडि़यास पंचायत के ताला का खेड़ा उर्फ सुरजपुरा गांव निवासी शंकर गाडरी एक माह पूर्व उसे माण्डल लेकर आया तथा किराए पर कमरा लेकर दुष्कर्म किया। आरोपी शंकर गाडरी के शादीशुदा है तथा उसकी दो पत्नियां हैं। दोनों के एक-एक संतान भी है। पीड़‍िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

READ: चार शवो को एक साथ देखकर परिजनों का टूट गया सब्र, चारों तरफ मची चित्कार,शोक में डूब गए जिले के दो बड़े कस्बे

गलत दवा के सेवन से युवक की मौत

माण्डल।

थाना क्षेत्र के भादू गांव में गलत दवा के सेवन से युवक की हालात बिगड़ गई। परिजन गम्भीर हालत में उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

READ: Pre Monsoon ने प्रदेश में मचाया कहर! बिजली गिरने और दीवार ढहने से तीन बालिकाओं की मौत, कई पेड़ और

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि भादू निवासी सुमेर सिंह (45) पुत्र बलदेव सिंह चुण्डावत अस्थमा रोग से पीडि़त था। उसने मंगलवार को गलत दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालात बिगड़ गई। युवक ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।