scriptआसींद की शगुन कुमावत की देश में तीसरी रेंक, 12वी कक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी | Patrika News
भीलवाड़ा

आसींद की शगुन कुमावत की देश में तीसरी रेंक, 12वी कक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

भीलवाड़ा की 2 छात्राओं भव्या व श्रेया ने किया 12वी में जिला टॉप
सीबीएसई 10वी व 12वी कक्षा का परीणाम घोषित

भीलवाड़ाMay 14, 2025 / 11:15 am

Suresh Jain

Asind's Shagun Kumawat got third rank in the country, girls outshone in 12th class

Asind’s Shagun Kumawat got third rank in the country, girls outshone in 12th class

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वी कक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। आसींद की छात्रा शगुन कुमावत ने 12वीं में ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल कर भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है। हालांकि छात्रा ने 12वीं की परीक्षा सीकर से दी है। लेकिन वह मूलत: आसींद के ग्राम पंचायत परासोली निवासी है। वहीं12वीं कक्षा में दो छात्राएं 99 प्रतिशत के साथ जिले की टॉपर रही हैं। बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को परिणाम घोषित किया था। इस बार भी 13 मई को ही परिणाम घोषित किया है। इस साल भी लड़कियां अव्वल रही हैं। भीलवाड़ा जिले में 12वीं के 17 व 10वीं के 3 निजी विद्यालय है। जबकि सरकारी विद्यालय में 11 स्वामी विवेकानंद विद्यालय है।
टॉपर्स छात्रों की रणनीति रही है कि उन्होंने नियमित व टारगेट बेस्ड अध्ययन से यह मुकाम हासिल किया। आसींद निवासी व सीकर में अध्ययन कर रही छात्रा शगुन कुमावत ने 99.60 प्रतिशत प्राप्त किए। शहर में एलटूसी की 2 छात्राओं ने भी अपनी जगह बनाई है। इसमें भव्या सोमानी व श्रेया सोमानी के 99 प्रतिशत रहे हैं। देश में अजमेर रीजन का 12वीं का परिणाम 90.40 प्रतिशत (पिछले साल 89.53) रहा है। बारहवीं के नतीजे में 0.87 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।
सभी टॉपर ने सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल प्रबंधन को दिया। दोपहर में परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिणाम जानने के लिए छात्र उत्सुक देखे गए। खुशी से लबरेज बच्चों का अभिभावकों ने मुंह मीठा कराया।
इस बार भी लड़कियों का दबदबा

10 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी। सीबीएसई की ओर से जारी परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा। इनका परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का परिणाम 95.0 प्रतिशत, जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.63 प्रतिशत रहा। लड़कियों का परिणाम लड़कों के मुकाबले 2.37% बेहतर रहा।
प्रारंभिक शिक्षा आसीद से

सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की शगुन कुमावत ने 500 में से 498 अंकों के साथ 99.60 प्रतिशत हासिल किए हैं। शगुन के पिता महावीर कुमावत स्टांप विक्रेता हैं। जबकि माता लता कुमावत गृहिणी हैं। छात्रा शगुन ने पत्रिका को बताया कि बचपन से ही उसकी रुचि शिक्षा और खेल के प्रति रही है। शगुन की प्रारंभिक शिक्षा आसींद की सरकारी विद्यालय से हुई थी। कक्षा 6 से 10 तक आसींद के राजकीय माॅडल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह सीकर चली गई। वह सिविल सेवा की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। वह अरेबिक व खो-खो में राष्ट्रीय खिलाड़ी रही है।
श्रेया और भव्या रही जिला टॉपर

एलटूसी एनपीए जूनियर कॉलेज की छात्रा श्रेया सोमानी व भव्या सोमानी ने 99 प्रतिशत 12वीं कॉमर्स में प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भीलवाड़ा जिले का यह अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत रहा है। दोनों छात्राएं अपनी सफलता का श्रेय निरंतर स्टडी व फैकल्टी के मार्गदर्शन को देती हैं। दोनों 12वीं के साथ सीए की पढ़ाई कर रही हैं। भव्या सोमानी कराटे की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। भव्या ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। तन्मय माहेश्वरी पुत्र यज्ञ नारायण काबरा ने 98.8 प्रतिशत लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तन्मय ने लगातार अध्ययन व टेस्ट देने से सफलता प्राप्त की है।

Hindi News / Bhilwara / आसींद की शगुन कुमावत की देश में तीसरी रेंक, 12वी कक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो