टॉपर्स छात्रों की रणनीति रही है कि उन्होंने नियमित व टारगेट बेस्ड अध्ययन से यह मुकाम हासिल किया। आसींद निवासी व सीकर में अध्ययन कर रही छात्रा शगुन कुमावत ने 99.60 प्रतिशत प्राप्त किए। शहर में एलटूसी की 2 छात्राओं ने भी अपनी जगह बनाई है। इसमें भव्या सोमानी व श्रेया सोमानी के 99 प्रतिशत रहे हैं। देश में अजमेर रीजन का 12वीं का परिणाम 90.40 प्रतिशत (पिछले साल 89.53) रहा है। बारहवीं के नतीजे में 0.87 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है।
सभी टॉपर ने सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल प्रबंधन को दिया। दोपहर में परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिणाम जानने के लिए छात्र उत्सुक देखे गए। खुशी से लबरेज बच्चों का अभिभावकों ने मुंह मीठा कराया।
इस बार भी लड़कियों का दबदबा 10 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी। सीबीएसई की ओर से जारी परिणाम में एक बार फिर लड़कियों का दबदबा रहा। इनका परिणाम लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का परिणाम 95.0 प्रतिशत, जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.63 प्रतिशत रहा। लड़कियों का परिणाम लड़कों के मुकाबले 2.37% बेहतर रहा।
प्रारंभिक शिक्षा आसीद से सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की शगुन कुमावत ने 500 में से 498 अंकों के साथ 99.60 प्रतिशत हासिल किए हैं। शगुन के पिता महावीर कुमावत स्टांप विक्रेता हैं। जबकि माता लता कुमावत गृहिणी हैं। छात्रा शगुन ने पत्रिका को बताया कि बचपन से ही उसकी रुचि शिक्षा और खेल के प्रति रही है। शगुन की प्रारंभिक शिक्षा आसींद की सरकारी विद्यालय से हुई थी। कक्षा 6 से 10 तक आसींद के राजकीय माॅडल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह सीकर चली गई। वह सिविल सेवा की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। वह अरेबिक व खो-खो में राष्ट्रीय खिलाड़ी रही है।
श्रेया और भव्या रही जिला टॉपर एलटूसी एनपीए जूनियर कॉलेज की छात्रा श्रेया सोमानी व भव्या सोमानी ने 99 प्रतिशत 12वीं कॉमर्स में प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भीलवाड़ा जिले का यह अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत रहा है। दोनों छात्राएं अपनी सफलता का श्रेय निरंतर स्टडी व फैकल्टी के मार्गदर्शन को देती हैं। दोनों 12वीं के साथ सीए की पढ़ाई कर रही हैं। भव्या सोमानी कराटे की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। भव्या ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। तन्मय माहेश्वरी पुत्र यज्ञ नारायण काबरा ने 98.8 प्रतिशत लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तन्मय ने लगातार अध्ययन व टेस्ट देने से सफलता प्राप्त की है।