16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहायक निदेशक ने किया किसान सेवा केंद्रों व जायद फसलों का निरीक्षण

किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
Assistant Director inspected farmer service centers and zaid crops

Assistant Director inspected farmer service centers and zaid crops

कृषि विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. धीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने गुरुवार को आधा दर्जन किसान सेवा केंद्रो का निरीक्षण कर कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

सहायक निदेशक राठौड़ ने कहा कि कांटेदार तारबंदी, फार्म पौंड, सिचाई पाइप लाइन, गोर्वधन जैविक योजना के वर्तमान में राज किसान पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन किए जा रहे हैं। कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिक से अधिक किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें ताकि पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके। किसानों को अधिक से अधिक खेती री बांता पत्रिका के सदस्य बनाने, किसानों के ग्राम पंचायत वार वाट्सअप ग्रुप बनाकर किसानों को खेती बाड़ी की जानकारी देने के निर्देश दिए। ,

कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने कृषकों को आगामी सीजन में शत प्रतिशत बीजोपचार कराने, गर्मी में गहरी जुताई के होने वाले लाभ की जानकारी देने के निर्देश दिए। कृषि अधिकारी जीतराम चौधरी ने किसानों को मिट्टी, पानी की जांच करवाने एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर संतुलित उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी है। राठौड़ ने हलेड, दांतल, कांदा, बनका खेड़ा, सवाईपुर, गैगा का खेड़ा आदि किसान सेवा केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान जायद फसलो की स्थिति का भी जायजा लिया