
District Council In Bhilwara: अठ नाडी, वठ नाडी, सब जग्हा नाडी तो ढांढा कठ चर सी- जिला प्रमुख
District Council In Bhilwara: भीलवाड़ा . जिला परिषद की साधारण सभा गुरुवार को कलक्ट्रेट के परिषद सभागार में जिला प्रमुख बरजी बाई भील व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के सानिध्य में हुई। सीईओ डॉ. शिल्पासिंह ने मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन कर नए प्रस्ताव लिए और विभागवार चर्चा की।
जिला प्रमुख बरजी भील ने चरागाह में जगह-जगह नाडी के मुद्दे पर कहा कि अठ नाडी, वठ नाडी, सब जग्हा नाडी तो ढांढा कठ चर सी। जिला प्रमुख ने मनरेगा में श्रमिकों को २३० रुपए नहीं मिलने की बात कहीं। सरकार ने २२१ रुपए तय किए है। जिले में औसत दर १६९ से १७६ रुपए प्रति व्यक्ति आ रही है। मनरेगा में कैटेगेरी ४ के काम में जॉब कार्ड में अन्य सदस्यों के नाम जोडऩे पर पैसा उनके खाते में चले जाते है, लेकिन वह पैसा जिसके नाम काम स्वीकृत होता है उसे नहीं मिलता है। जाट ने कहा कि कैटेगेरी ४ में परिवार के सदस्य ही काम करते है। दूसरे से काम करवाओगे को पैसा उनके खाते में ही जाएगा। वह अपना पैसा किसी ओर को क्यों देंगे। करीब साढ़े पांच घंटे की बैठक में जिला प्रमुख ने पानी नहीं पिलाने पर अपने कर्मचारी पर नाराजगी जताई। अन्त कहा कि सब अच्छा काम करज्यो सा।
कोटड़ी क्षेत्र से आवाज मुखर
जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा व कोटड़ी प्रधान करणसिंह कानावत ने कोटड़ी क्षेत्र की समस्या प्रमुखता से रखी। प्रधान कानावत ने विकास अधिकारी संदेश पाराशर पर कोई काम स्वीकृत नहीं करने व भुगतान नहीं करने की शिकायत की और कहा कि क्यों न पंचायत समिति के ताला लगा दिया जाए। कानावत, विधायक व उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने कहा कि कोटड़ी का बीसीएमओ एक साल से गायब है। किसी की सुनता नहीं है। उस पर कार्रवाई की जाए। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने कहा कि उसे तीन बार चार्जशीट दी जा चुकी है। नोटिस देने पर बीसीएमओ ने उन पर ही आरोप लगा रहे हैं। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जांच करवा लेते हैं। विधायक वि_लशंकर अवस्थी ने चुटकी ली, कोटड़ी से तो मंत्री जाट भी दुखी है। अवस्थी ने एमपी व एमएलए लेड के काम समय पर स्वीकृत नहीं होने की शिकायत की।
सरकारी सिस्टम पर सचिव भारी
जहाजपुर विधायक मीणा व मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि कोटड़ी क्षेत्र में सचिव पर कई गंभीर आरोप है। फिर भी उस पर कार्रवाई नहीं होती। बैठक के प्रस्ताव की पालना नहीं होती है। सुमित्रा नामंक सचिव ने लाखों रुपए के फर्जी भुगतान कर दिए। विकास अधिकारी भी दोषी है। कलक्टर मोदी ने कहा कि दस दिन में जांच करा कार्रवाई करेंगे। सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी ने भी सुवाणा विकास अधिकारी पर कई आरोप लगाए। कहा कि वे विधायक से कुछ नहीं पूछते हैं।
यौन शोषण का उठाया मामला
जिला परिषद सदस्य बलीराम ने रायपुर सचिव अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया। सचिव पर कई गंभीर आरोप होने पर उसे एक बार एपीओ करते जिला परिषद में लगा दिया था। लेकिन उसी दिन एपीओ आदेश भी निरस्त हो गया था।
-------
डीएमएफटी का मिले फंड
बैठक के शुरू में परिषद सदस्य शिवराज कुमावत ने कहा कि जनता विकास के काम चाहती है। उन्होंने कलक्टर मोदी से कहा कि डीएमएफटी से विकास के लिए फंड मिलना चाहिए। सदस्य शांता गुर्जर ने भी यही मांग दोहराई। रामलाल खटीक ने मीटिंग के दौरान ही एजेंडा मिलने पर आपत्ति जताई। कलक्टर ने कहा कि आगे से 3 दिन पहले एजेंडा भेजा जाएगा।
बिजली विभाग का छाया मुद्दा
सदस्यों ने गांवों में ट्रांसफार्मर जलने या चोरी के कई दिन तक नए ट्रांसफार्मर नहीं लगाने का मुद्दा उठाया।सदस्य अशोक तलाईच ने ग्रामीणों को खुद के परिवहन खर्च पर ट्रांसफार्मर ले जाना पड़ता है। विधायक खंडेलवाल ने क्षेत्र में बिजली संकट का मुद्दा उठाया। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय से बताया कि पूरी बिजली दे रहे है। जो किसान ट्रांसफार्मर ले जाते हैं उनके बिल से परिवहन खर्च के ६०० काट दिए जाते हंै। हरीलाल ने बिजली निगम के वीसीआर भरने पर भी रोष जताया। कलक्टर ने खेल मैदान, स्कूल से निकलने वाले विद्युत तारों की रिपोर्ट मांगी।
----------
चिकित्सा विभाग
सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि कोरोना का शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी को जागरूक होना होगा। तीसरी लहर में जनहानि नहीं हुई है। इसका मुख्य कारण वैक्सीन है। चिरंजीवी योजना व सेनेट्ररी नेपकिन के बारे में जानकारी दी।
------
जलदाय विभाग
कई गावों में पानी नहीं मिलने पर अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। सहाड़ा विधायक ने कहा कि अब भी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा है। सोलर पनघट नहीं चलने, ट्यूबवेल चालू नहीं होने, सुवाणा क्षेत्र में लोगों को पानी नहीं मिलने का मुद्दा छाया रहा। विधायक अवस्थी ने शहर की 3३ निजी कॉलोनियों में चंबल का पानी नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई।
---------
सार्वजनिक निर्माण विभाग
विधायक अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाने लगे तो कई सदस्यों ने कहा कि हमें भी बोलने का मौका दीजिए। परिषद सदस्यों को कोई अधिकार नहीं है क्या? सदस्यों ने फिर अपने क्षेत्र की समस्या रखी। रोपा-पंडेर-सावर सड़क, हलेड़ से दांथल से आगे की सड़क मुद्दा भी छाया रहा। एक सदस्य ने कहा कि डीएमएफटी में जिला प्रमुख सदस्य है या नहीं तो कोई जवाब नहीं दे सके।
------
खास मसले, जिन पर चर्चा.....
- बिजली पर चर्चा के दौरान कई बार बिजली गुल हो गई। सदस्यों ने चुटकी ली, कलक्ट्रेट में ही लाइटें बंद है तो गांवों में क्या हाल होगा?
- मनरेगा का बजट पास किया। सामाजिक न्याय अधिकारिता, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, मत्स्य, वाटरशेड तथा सिचाई विभाग के मुद्दे पर भी चर्चा।
- उप चुनाव में सदस्य चुनकर आई लादीदेवी जाट का बरजी भील ने स्वागत किया।
- कोरोना से निधन सदस्य सुनीता भील को श्रद्धांजलि दी गई।
- मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी ने विधायक खंडेलवाल के लिए कुर्सी छोड़ दी। गत दिनों कुर्सी व माइक को लेकर दोनो के विवाद हुआ था।
- आसींद प्रधान सीता देवी खटीक की अनुपस्थिति में उनके पति मौजूद रहे। जिला परिषद सदस्य व प्रधान ने भी अपने क्षेत्र की समस्या रखी।
Published on:
04 Feb 2022 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
