
Ayodhya will get 1.25 kg silver brick from VHP Chittor province
भीलवाड़ा।
श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या पर मंदिर निर्माण के लिए सवा किलो चांदी की ईट व देश के 108 स्थानों के पवित्र जल व रज हरी शेवा धाम पर आसींद व राजसमंद के रामभक्त लेकर आए। यह रज व पवित्र जल महन्त हंसराम के साथ अयोध्या जाएगी। विहिप जिला मंत्री विजय ओझा ने बताया कि रामजी का मंदिर का निर्माण 5 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। मेवाड़ के राम भक्तों ने हरी सेवा धाम में संत मायाराम, विहिप कार्यअध्यक्ष सुरेश गोयल, प्रांत समरसता प्रमुख बद्री सोमानी, विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, जिला सत्संग प्रमुख बाबूलाल सेन, श्याम ओझा, बजरंग दल जिला संयोजक चेतन माली पवित्र जल रज लेकर आए। राजसमंद से योगेश पुरोहित ने हरी सेवा धाम में सवा किलो चांदी की ईट राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की गई। यह सभी सामग्री रविवार को अयोध्या जाएगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली है। वही ५ अगस्त को लेकर शहर को दीपावली की तरह सजाया जा रहा है।
Published on:
01 Aug 2020 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
