
Ayushman Bharat's
भीलवाड़ा।
Ayushman india आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीजों की सुविधा और योजना के संचालन के लिए वर्ष 2018-19 की बीमा अवधि अगले तीन माह या नवीन बीमा कंपनी के चयन तक बढ़ाई है।
Ayushman india मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने की यह घोषणा की। इस योजना से जुड़े सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं यथावत रहेगी। 12 दिसंबर के बाद योजना के तहत अनुबंधित कंपनी का क्लेम का भुगतान कार्य अब अस्थाई रूप से बढ़ाई बीमा अवधि में थर्ड पार्टी एजेंसी के माध्यम से राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी से किया जाएगा।
शहर को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प
भीलवाड़ा . महावीर इंटरनेशनल मीरा की बैठक में आगामी माह के कार्यक्रमों पर चर्चा की। अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि मीरा शहर को पॉलीथिन मुक्त कराने का कार्य करेगा। सभापति मंजू पोखरना का सहयोग लिया जाएगा। चन्दना कोठारी ने णमोकार मंत्र की तस्वीर भेंट की व मंजू बापना ने आभार जताया। प्रमिला नैनावटी, क रुणा चौधरी, स्नेहलता धारीवाल, मंजू खटवड़ उपस्थित थी।
जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन कार्यशाला
भीलवाड़ा . ब्लॉक स्तरीय जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन कार्यशाला गुरूवार को सुवाणा पंचायत समिति के सभागार में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक बीएल आमेटा के निर्देशन में हुई। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुवाणा डॉ.सोनल राज कोठारी ने बताया कि रजिस्ट्रार कार्यालयों में समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। शत प्रतिशत डिजिटल साइन -ई-साइन करने वाली 3 पंचायत पीपली, आरजिया व दरीबा को सम्मानित किया। प्रशिक्षण में डॉ एनके शर्मा, नवनीत सोमानी, श्याम शर्मा, विनोद खटीक आदि उपस्थित थे।
Published on:
13 Dec 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
