
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। अक्सर नलों से पानी भरने के दौरान गंदा पानी आने, पानी में कीड़े आने आदि जैसी शिकायते आती रहती है। लेकिन सरदार नगर में इलाके में तो हद हो गई। यहां तो एक घर के नल से पानी के साथ सांप ही निकल आया। जिसे देखकर पूरा परिवार भौंचक्का रह गया।
सरदार नगर निवासी नंदलाल तेली ने बताया कि अभी 11:30 बजे हमारे नल की सप्लाई शुरू हुई। हम हर रोज की तरह पानी भर रहे थे तभी नल के पानी के अंदर से सांप का बच्चा निकला आया। यह देखकर हम सभी दंग रह गए।
मोहल्ले में होने लगी चर्चा
नल में सांप का बच्चा निकलने की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई। नल से सांप निकलने की बात सुनकर मौके पर मोहल्ले की सभी महिलाएं इक_ी हो गई। वहीं नल सप्लाई करने वाले को भी इसकी सूचना दी गई।
हाल ही खेत में मिला था मगरमच्छ
गौरतलब है कि हाल ही में गोवटा गांव में मेनाली नदी के पास एक खेत में शुक्रवार को मगरमच्छ दिखने से हडक़म्प मच गया था। एक खेत में सात फीट लम्बा मगरमच्छ देखा गया। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग के लोकेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, जाकिर अली, हाकिम अली, गेंदी लाल, हरि सिंह, भैरूलाल मीणा मय दल के ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसे बाद में मेनाली नदी में छोड़ दिया गया।
Published on:
26 May 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
