23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी भरते समय नल में से निकला कुछ ऐसा, जिसने देखा रह गया दंग

नल से ऐसी चीज निकलने की बात सुनकर मौके पर मोहल्ले की महिलाएं इकट्ठी हो गई...

2 min read
Google source verification
Bhilwara

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। अक्सर नलों से पानी भरने के दौरान गंदा पानी आने, पानी में कीड़े आने आदि जैसी शिकायते आती रहती है। लेकिन सरदार नगर में इलाके में तो हद हो गई। यहां तो एक घर के नल से पानी के साथ सांप ही निकल आया। जिसे देखकर पूरा परिवार भौंचक्का रह गया।

Read More: शर्मनाक! एसडीएम ने मांगी एक लाख की घूस, तो एएसआई ने लडक़ी को घर से भगाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी रिश्वत

सरदार नगर निवासी नंदलाल तेली ने बताया कि अभी 11:30 बजे हमारे नल की सप्लाई शुरू हुई। हम हर रोज की तरह पानी भर रहे थे तभी नल के पानी के अंदर से सांप का बच्चा निकला आया। यह देखकर हम सभी दंग रह गए।

Read More: खेल बना आग का गोला! लावारिस पड़ी थैली में लगाई माचिस, बारूद में विस्फोट से दो भाईयों सहित झुलसे चार बच्चे

मोहल्ले में होने लगी चर्चा
नल में सांप का बच्चा निकलने की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई। नल से सांप निकलने की बात सुनकर मौके पर मोहल्ले की सभी महिलाएं इक_ी हो गई। वहीं नल सप्लाई करने वाले को भी इसकी सूचना दी गई।

हाल ही खेत में मिला था मगरमच्छ
गौरतलब है कि हाल ही में गोवटा गांव में मेनाली नदी के पास एक खेत में शुक्रवार को मगरमच्छ दिखने से हडक़म्प मच गया था। एक खेत में सात फीट लम्बा मगरमच्छ देखा गया। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग के लोकेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, जाकिर अली, हाकिम अली, गेंदी लाल, हरि सिंह, भैरूलाल मीणा मय दल के ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसे बाद में मेनाली नदी में छोड़ दिया गया।