30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़लियास होगा नया थाना, चार थानों के टूटकर मिलेगा क्षेत्राधिकार

जिले में होंगे अब 34 थाने, चौकी को नहीं मिली हरीझंडी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Badlias will be new station in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले में अब 34 थाने होंगे। सरकार ने एक और थाने को हरीझण्डी दे दी। बड़लियास चौकी को क्रमोन्नत करके थाना बनाया गया है।

बीगोद।

जिले में अब 34 थाने होंगे। सरकार ने एक और थाने को हरीझण्डी दे दी। बड़लियास चौकी को क्रमोन्नत करके थाना बनाया गया है। इससे अपराधिक वारदातों पर लगाम ही नहीं कसेगी बल्कि पुलिस सहायता के लिए ग्रामीणों का भटकना भी नहीं पड़ेगा।

READ: बीएसएफ जवानों के साथ पुलिस का रूटमार्च

बड़लियास चौकी को क्रमोन्नत करने के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था। वहां से इसको हरीझण्डी मिल गई है। बीगोद थाना सर्किल के अधीन पहले बड़लियास चौकी आती थी। बीगोद के पास अब महज बरूंदनी चौकी रह जाएगी। बड़लियास चौकी की स्थापना 8 जून 2007 को हुई थी। लगातार इलाके की आबादी बढऩे और अपराधिक गतिविधियों में इजाफा होने से जनप्रतिनिधि और लोग चौकी को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे थे।

READ: कुंए में मिले युवक के शव का मामला : हत्या बताते हुए ग्रामीणों ने थाने के बाहर दिया धरना, जांच अधिकारी बदलने के आश्वासन पर माने

पुलिस महानिदेशक के चौकी क्रमोन्नत कर देने की घोषणा के बाद लोगों में खुशी व्याप्त हो गई। बीगोद, मंगरोप, माण्डलगढ़ और कोटड़ी थाना क्षेत्राधिकार में आने वाले गांवों को तोड़कर नए थाने में मिलाया जाएगा। उसके बाद नए थाने का क्षेत्राधिकार इसमें जुड़ेगा। सबसे ज्यादा बीगोद थाने को फायदा मिलेगा। बीगोद थाने का भार कम हो जाएगा। उधर, जिले में एक भी नई चौकी बनाने की घोषणा नहीं हो पाई। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले में इस समय 33 थाने है।

मारपीट के मामले में 14 गिरफ्तार

बीगोद. पुलिस ने रास्ते में रोककर दो जनों के साथ मारपीट करने के मामले में 14 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रकाशचन्द्र मीणा के अनुसार क्षेत्र के जीवा का खेड़ा निवासी कैलाश बलाई एवं मदनलाल धाकड़ ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत 31 मार्च को गांव से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इस दौरान बनास नदी में एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों ने रोककर मारपीट की। पुलिस ने मामले में नारायण जाट, बद्री जाट, राजू जाट, गोपाल जाट, उदा जाट, रामकुंवार जाट, बक्षु जाट, सोहन जाट, बन्ना जाट, नारायण जाट , देवराज तेली, राजू तेली, सोहन तेली, गोपाल कुम्हार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

Story Loader