
जिले में अब 34 थाने होंगे। सरकार ने एक और थाने को हरीझण्डी दे दी। बड़लियास चौकी को क्रमोन्नत करके थाना बनाया गया है।
बीगोद।
जिले में अब 34 थाने होंगे। सरकार ने एक और थाने को हरीझण्डी दे दी। बड़लियास चौकी को क्रमोन्नत करके थाना बनाया गया है। इससे अपराधिक वारदातों पर लगाम ही नहीं कसेगी बल्कि पुलिस सहायता के लिए ग्रामीणों का भटकना भी नहीं पड़ेगा।
बड़लियास चौकी को क्रमोन्नत करने के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था। वहां से इसको हरीझण्डी मिल गई है। बीगोद थाना सर्किल के अधीन पहले बड़लियास चौकी आती थी। बीगोद के पास अब महज बरूंदनी चौकी रह जाएगी। बड़लियास चौकी की स्थापना 8 जून 2007 को हुई थी। लगातार इलाके की आबादी बढऩे और अपराधिक गतिविधियों में इजाफा होने से जनप्रतिनिधि और लोग चौकी को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे थे।
पुलिस महानिदेशक के चौकी क्रमोन्नत कर देने की घोषणा के बाद लोगों में खुशी व्याप्त हो गई। बीगोद, मंगरोप, माण्डलगढ़ और कोटड़ी थाना क्षेत्राधिकार में आने वाले गांवों को तोड़कर नए थाने में मिलाया जाएगा। उसके बाद नए थाने का क्षेत्राधिकार इसमें जुड़ेगा। सबसे ज्यादा बीगोद थाने को फायदा मिलेगा। बीगोद थाने का भार कम हो जाएगा। उधर, जिले में एक भी नई चौकी बनाने की घोषणा नहीं हो पाई। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले में इस समय 33 थाने है।
मारपीट के मामले में 14 गिरफ्तार
बीगोद. पुलिस ने रास्ते में रोककर दो जनों के साथ मारपीट करने के मामले में 14 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रकाशचन्द्र मीणा के अनुसार क्षेत्र के जीवा का खेड़ा निवासी कैलाश बलाई एवं मदनलाल धाकड़ ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत 31 मार्च को गांव से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इस दौरान बनास नदी में एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों ने रोककर मारपीट की। पुलिस ने मामले में नारायण जाट, बद्री जाट, राजू जाट, गोपाल जाट, उदा जाट, रामकुंवार जाट, बक्षु जाट, सोहन जाट, बन्ना जाट, नारायण जाट , देवराज तेली, राजू तेली, सोहन तेली, गोपाल कुम्हार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
Published on:
03 Apr 2018 11:29 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
