25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल्दी डीइओ एलिमेंट्री व गग्गड डीइओ सेकेंडरी होंगे

- शिक्षा विभाग की तबादला सूची - एक सप्ताह के लिए उदयसिंह डीईओ बांरा को फिर से सीबीइओ कोटड़ी लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
Baldi will be DEO Elementary and Gaggad will be DEO Secondary

Baldi will be DEO Elementary and Gaggad will be DEO Secondary

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के 134 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें भीलवाड़ा में डीईओ एलिमेंट्री व डीईओ सेकेंडरी के पद पर अधिकारी लगाए है।

आदेश के अनुसार रामेश्वर लाल बाल्दी को डीईओ एलिमेंट्री लगाया। यह एपीओ चल रहे थे। राजेंद्र कुमार गग्गड को राजसमंद से डीइओ सेकेंडरी भीलवाड़ा के पद पर लगाया। इसी प्रकार कल्पना शर्मा सीबीईओ चित्तौड़गढ़ से मांडलगढ़, महेश कुमार व्यास सीबीईओ चित्तौड़गढ़ से बनेड़ा, राजेश कुमार शर्मा सीबीइओ रायपुर से सहाड़ा, सत्यनारायण नागर सीबीइओ हुरड़ा से मांडल, उदयसिंह डीइओ बारां से कोटडी में सीबीइओ, नरोतम दाधीच सीबीइओ राजसमंद से रायपुर, जगदीश नारायण मीणा को जयपुर से भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में डाइट प्रिसीपल लगाया है। इसके अलावा लोकेश नागला सीबीइओ आसींद से मसूदा लगाया। तबादला सूची के बाद भी कई पद रिक्त चल रहे है।

7 दिन के लिए लगाया कोटड़ी

उदयसिंह पूर्व में कोटड़ी में सीबीइओ लगे थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इनको अपने गृह जिले बांरा में फरवरी माह में डीइओ लगाया था। अब पुन: इनको कोटड़ी में सीबीइओ लगाया है। जबकि वह 31 मई को सेवानिवृत होने वाले है। शिक्षा विभाग ने मात्र सात दिन के लिए कोटड़ी में लगाया है।