
Bamper production of gram and mustard in bhilwara
भीलवाड़ा ।
जिले में चना व सरसों का उत्पादन बम्पर हुआ लेकिन किसान व सरकार चिंतित है क्योंकि चने के भाव सरकार से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 44०० रुपए प्रति क्विटंल से करीब 18 से 30 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं। चने की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण मध्यप्रदेश व राजस्थान में बम्पर पैदावार होना है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल चने में लगभग 13 सौ रुपए क्विंटल की गिरावट है। अभी बाजार भाव 3300 रुपए क्विटंल बोल रहे हैं। जिले में करीब 4.92लाख टन चने का उत्पादन होने का अनुमान है।
30 अप्रेल तक का भुगतान
सरकारी एजेंसियों ने किसानों को चना-सरसों की समर्थन मूल्य खरीद के बकाया भुगतान की दूसरी किश्त जारी कर दी। प्रथम किस्त में दो से 20 अप्रेल तक के सभी केंद्रों की बकाया व द्वितीय किश्त में 30 अप्रेल तक के बकायादार किसानों को करीब २३.१५ करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। लेनदेन की समस्या को देखते भुगतान राशि सीधे किसानों के खातों में ही डाली जा रही है। राजफैड की मानें तो 30 अप्रेल के बाद बकायादार किसानों को भी जल्द भुगतान किया जाएगा।
खरीद एजेंसी के प्रतिनिधि का कहना है कि मार्केट से समर्थन मूल्य ज्यादा होने से खरीद केन्द्रों पर चना-सरसों की आवक बढ़ी है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी कृषि जिंसों का सात दिन में भुगतान किया जाना था। पहली किस्त के भुगतान में देरी के बाद किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद खरीद एजेंसियों ने किसानों को दूसरी किस्त भी जल्द जारी की गई है। राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य खरीद की दूसरी किस्त जारी होने के बाद किसानों को आर्थिक समस्या से बड़ी राहत मिली है। उप रजिस्ट्रार के अनुसार जिले में सभी 12 ब्लॉक पर चने व सरसों की खरीद की जा रही है।
गेहूं की मात्र दो केन्द्र कोटड़ी व गंगापुर में खरीद की जा रही है। चने व सरसों की खरीद का भुगतान 30 अप्रेल तक 23 करोड़ 15 लाख 83 हजार 400 रुपए का भुगतान किया गया है। इसमें चने के 89 हजार 857 बैंग के 19 करोड़ 76 लाख ८५ हजार 400 रुपए तथा सरसों के १६ हजार 949 बैंग के अनुसार 3 करोड़ 38 लाख 98 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। आंकड़ों के अनुसार 17 मई तक गेहूं की 16 हजार 477 बैग, चना 1 लाख 67 हजार 207 बैग तथा सरसों को 32 हजार 688 बैंग 50-50 किलोग्राम के खरीदे गए है। गेहूं का भुगतान भी जल्द कराने के प्रयास किए जा रहे है।
Published on:
23 May 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
