
ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी पट्टी, जो नौ माह बाद पेट से निकली
भीलवाड़ा।
शहर के निजी अस्पताल में नौ माह पूर्व गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोडऩे का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मरीज को लगातार पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाए। डॉक्टर ने मस्से का ऑपरेशन करने की बात कह भर्ती कर लिया। मरीज के सोमवार को अस्पताल में शौच के दौरान पट्टी निकली। जिसे बाद में डॉक्टर ने निकाला। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सरेरी निवासी दशरथदास स्वामी की पत्नी मैना देवी (43) को अत्यधिक रक्तस्त्रव पर नेहरू रोड स्थित रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती किया था। परिजनों का आरोप है, 6 दिसम्बर 2016 को स्त्री रोग विशेषज्ञ निकिता जैन ने गर्भाशय का ऑपरेशन किया। इस दौरान पेट में पट्टी छोड़ दी। 9 दिसम्बर को मरीज को डिस्चार्ज किया था। एक मर्ज मिटा, दूसरा शुरू महिला के पति दशरथ ने आरोप लगाया कि मैना देवी को रक्तस्त्राव तो बंद हो गया लेकिन फिर पेट में दर्द रहने लगा।
चिकित्सालय में दो बार सोनोग्राफी कराई लेकिन रिपोर्ट सामान्य आई। चिकित्सक ने दवा लिख दी। पेट दर्द कम नहीं होने पर रविवार को फिर अस्पताल लाए। मस्से के ऑपरेशन के लिए किया भर्ती मैना देवी को चिकित्सकों ने मस्से की शिकायत बता सोमवार को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लियाा। इस बीच सोमवार सुबह मैना देवी शौच गई। जहां पट्टी निकली। परिजनों के जानकारी देने पर चिकित्सक डॉ. योगेश दरगढ़ ने पट्टी निकाली, जो काफी गल चुकी थी।
आरोप निराधार
पेट में पट्टी छोडऩे का आरोप निराधार है। गर्भाशय-शौच द्वार अलग होते हैं। पेट में पट्टी छोडऩे पर वहां से निकलना सम्भव नहीं। गांवों में रक्तस्त्राव रोकने के लिए किसी ने पट्टी लगा दी। गर्भाशय का ऑपरेशन नौ माह पहले हुआ। किसी और ने रक्तस्त्राव रोकने को पट्टी डाली और यहां निकली। शौच के जरिए निकली पट्टी आधी अंदर और आधी बाहर थी।
- डॉ. निकिता जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रामस्नेही चिकित्सालय
शौच से निकली थी पट्टी
मस्से की शिकायत पर भर्ती करने के दौरान शौच में पट्टी निकली है। हालांकि पेट में पट्टी रह जाए और मलद्वार से निकले ये संभव नहीं लगता। अब ये पट्टी अंदर से कहां आई, इस बारे में परीक्षण कर रहे हैं।
-डॉ. योगेश दरगड़, चिकित्सक, रामस्नेही चिकित्सालय
Published on:
04 Sept 2017 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
