scriptRajasthan News: राजस्थान के इस शहर तक पहुंची बांग्लादेश सियासी संकट की आंच, संकट हुआ खड़ा | Bangladesh political crisis: Textile production stopped in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर तक पहुंची बांग्लादेश सियासी संकट की आंच, संकट हुआ खड़ा

Rajasthan News: भीलवाड़ा में उत्पादित 50 प्रतिशत यार्न तथा डेनिम बांग्लादेश निर्यात हो रहा है। इसका मूल्य तीन हजार करोड़ रुपए है।

भीलवाड़ाAug 10, 2024 / 12:09 pm

Rakesh Mishra

Bhilwara Textile Industry
Bhilwara News: बांग्लादेश के सियासी विवाद ने भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग के सामने संकट खड़ा कर दिया। उद्यमी पोर्ट पर पड़ा माल बांग्लादेश भेज रहे हैं। बांग्लादेशियों ने अभी ऑर्डर निरस्त नहीं किए हैं, लेकिन स्थानीय उद्यमियों ने उत्पादन पर रोक लगा दी। उद्यमी अभी देखो और इंतजार करने की नीति अपना रहे हैं।
भीलवाड़ा से यार्न के 15 व डेनिम के 3 कंटेनर जा रहे हैं। भीलवाड़ा से माल डिस्पेच होने के 25 से 30 दिन बाद बांग्लादेश पहुंचता है। उद्यमियों का मानना है कि बांग्लादेश में हालात सामान्य होने लगे हैं। 10 प्रतिशत उद्योग में उत्पादन शुरू हुआ है। बैंकों ने बुधवार से काम शुरू किया। इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। टेक्सटाइल उद्यमियों का मानना है कि भीलवाड़ा से एक्सपोर्ट माल को रोकने के अभी कोई संदेश नहीं मिले हैं। यार्न व डेनिम के कंटेनर मूंदरा पोर्ट से भेजे जा रहे हैं। भुगतान मिलने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन आने वाले समय में एक्सपोर्ट बढ़ सकता है। इसका मुख्य कारण यूरोपियन देशों में भारत से निर्यात बढ़ सकता है।

भीलवाड़ा से 3 हजार करोड़ का निर्यात

भीलवाड़ा में उत्पादित 50 प्रतिशत यार्न तथा डेनिम बांग्लादेश निर्यात हो रहा है। इसका मूल्य तीन हजार करोड़ रुपए है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर तथा भीलवाड़ा चैम्बर ऑफ कॉमर्स से जारी सर्टिफिकेट ऑफ ओरीजिन (सीओ) के आंकड़ों के आधार पर अभी सीओ में कोई कमी नहीं आई है। सीओ शिपिंग दस्तावेज है जो माल या वस्तुओं को भेजने के लिए जारी किया जाता है।

भारत से बढ़ेगा निर्यात

बांग्लादेश का कपड़ा उद्योग दुनिया के सबसे बड़ा उद्योगों में से एक है। बांग्लादेश से यूरोप और अमरीका समेत कई देशों में कपड़ा निर्यात होता है। उद्यमियों का मानना है कि बांग्लादेश संकट के बीच वहां के कपड़ा उद्योग का 10 प्रतिशत ऑर्डर भारत को मिलता है तो इससे टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा हो सकता है।
मूंदरा पोर्ट पर पड़े कॉटन यार्न को बांग्लादेश रवाना किया है। माल पहुंचने में 25 से 30 दिन लगते हैं। बांग्लादेश से मिले ऑर्डर अभी होल्ड पर हैं। इस कारण उत्पादन रोक दिया है। कुछ दिन बाद टेक्सटाइल पर असर आ सकता है, लेकिन आने वाले समय में स्थिति बदल सकती है।
एसएन मोदानी, अध्यक्ष आरटीएमए
यार्न व कपड़ा निर्यात कर रहे हैं। अभी असर नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि अब वहां स्थिति सामान्य होने लगी है। फिर भी टेक्सटाइल उद्यमी वेट एंड वॉच की स्थिति में है।

  • जेसी लढ्ढा, उद्यमी

Hindi News/ Bhilwara / Rajasthan News: राजस्थान के इस शहर तक पहुंची बांग्लादेश सियासी संकट की आंच, संकट हुआ खड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो