17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे भुगतान जैसी बैंकिंग सुविधाएं देंगे डाकिए

केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना पोस्ट पेमेन्ट बैंक अगले माह भीलवाड़ा में शुरू होगी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Banking service in post office in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना पोस्ट पेमेन्ट बैंक अगले माह भीलवाड़ा में शुरू होगी। इस योजना में डाकिए उपभोक्ता को बैंक सरीखी कई सुविधाएं घर बैठे मुहैया कराएंगे।

भीलवाड़ा।

केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना पोस्ट पेमेन्ट बैंक अगले माह भीलवाड़ा में शुरू होगी। इस योजना में डाकिए उपभोक्ता को बैंक सरीखी कई सुविधाएं घर बैठे मुहैया कराएंगे। इन सुविधाओं में मनी रेमीटेन्स, थ्रर्ड पार्टी इंश्योरेन्स, डोर-स्टेप बैकिंग, डोर स्टेप पेमेन्ट शामिल है। नरेगा व अन्य कई सरकारी योजनाओं का भुगतान भी हो सकेगा। रांची (झारखंड) व रायपुर (छत्तीसगढ़) के बाद भीलवाड़ा तीसरा शहर होगा, जहां इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुख्य डाकघर के अधीक्षक केके बुनकर ने कहा, मई तक योजना को शुरू करने के प्रयास हैं।

READ: बीच राह रोकेंगे वाहन, जांचेंगे इ-वे बिल

प्रथम चरण में सुविधा मुख्य डाकघर, सिटी डाकघर, पुर डाकघर, कारोही डाकघर व एक अन्य डाकघर में मिलेगी। नियंत्रण कार्यालय मुख्य डाकघर में ही रहेगा। योजना के लिए गोल प्याऊ चौराहे के निकट मुख्य डाकघर में कार्यालय तैयार कर लिया है। सीनियर ब्रांच मैनेजर, असिस्टेन्ट मैनेजर समेत कई पद भरे हैं। पोस्ट पेमेन्ट बैंक में उपभोक्ता तीन तरह के खाते खुला सकेंगे। सफल, सुगम व सरल। सफल सेविंग खाते की तरह होगा, जिसमें जमा राशि पर उपभोक्ता को साढे पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

READ: चेंजमेकर महाभियान: नेताओं के काम की हो तिमाही ऑडिट, अच्छा काम करें तो ही दें आगे पद


नई बीएसआर दर लागू
देश में एक जुलाई से लागू जीएसटी के बाद पहली बार बीएसआर दर लागू की गई। इसमें पांच से दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह इजाफा केवल उन्हें वस्तुओं में किया गया, जो रोजमर्रा से जुड़े निर्माण में काम आती है। किराए पर जेसीबी दर नहीं बदली गई है। दर 800 रुपए प्रतिघंटा रखी गई है।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गत दिनों ग्रामीण दर निर्धारण कमेटी की बैठक में करीब 150 वस्तुओं की दरों में परिवर्तन के प्रस्ताव रखे थे। कुछ सामग्री की दर बढ़ाई गई है। इसके पीछे मुख्य कारण जीएसटी है। सफेद सीमेन्ट 825 रुपए, पीपीसी 290 , रेत प्रतिधन मीटर 700 रुपए, 400एमएम पत्थर की ग्रिट 850 रुपए, चिनाई पत्थर 660 रुपए, कोटा स्टोन 360 रुपए वर्गमीटर, पट्टी पत्थर तीन फीट 810, इन्टर लोकिंग ब्लॉक 450, लोहा 50 रुपए किलो, जेसीबी 800 रुपए प्रति घंटा व दक्ष कारीगर की मजदूरी 500 से 550 रुपए की है।