
Beat two men before entering the police station in bhilwara
भीलवाड़ा।
कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार एवं बार संचालक ने बुधवार रात कानून का माखौल उड़ाते थाने में दबंगाई दिखाई। रिश्तेदार ने कोतवाली पुलिस थाने में जाकर दो जनों की पिटाई कर दी। इन दोनों जनों को शहर के इन्द्रा मार्केट में बार में मामूली विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद पुलिस कोतवाली लाई थी। पिटाई के बाद कांग्रेस विधायक का रिश्तेदार थाने से चला गया। इधर, कोतवाली पुलिस ने बार में झगड़ रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि इस सम्बंध में देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
कोतवाली प्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि रात में नंद पैलेस में कुछ युवक शराब पी रहे थे। एक वेटर ने टेबल पर बीयर रखी तो युवक उससे उलझ गए। युवकों का कहना था कि वेटर ने सही तरीके से बीयर नहीं परोसी। युवक वेटर से माफी मंगवाने पर अड़ गए। वेटर ने सॉरी बोला लेकिन वे हिंदी में माफी मंगवाने पर अड़ गए। इससे विवाद बढ़ गया। युवक समझाने आए बार संचालक से उलझ गए और मामला तूल पकड़ गया। बार में तोडफ़ोड़ शुरू हो गई। संचालक व बार स्टाफ ने तीनों युवकों को लाठी व सरियों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान भागते हुए युवक ने डंडा फेंका, जिससे निकट खड़ी कार का बोनट क्षतिग्रस्त कर दिया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देख झगड़ रहे लोग भागने लगे।
मची अफरा-तफरी
बार से भागते लोग रेलवे स्टेशन चौराहे तक पहुंच गए। पीछे पुलिस जाप्ता भागता रहा। आरएसी जवान भी पहुंचे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग माजरा समझ नहीं पाए।
बाउंसर के साथ पहुंचा रिश्तेदार, पुलिस देखती रही
पुलिस बार में झगड़े रहे तिलकनगर निवासी प्रभात वैष्णव और अर्जुनसिंह को कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी भल्ला अन्य आरोपियों को लेने निकल गए। पीछे से कांग्रेस विधायक का रिश्तेदार व बार संचालक राजेन्द्र चौधरी दो बाउंसरों के साथ कोतवाली में घुसा। उसने पुलिस के सामने प्रभात और अर्जुन की पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी हमलावरों को पकड़ नहीं पाए। प्रभात के सिर में चोट आई। प्रभात को एमजीएच भर्ती भी कराया गया है।
महिला पुलिस अधिकारी ने की पैरवी
विधायक के रिश्तेदार राजेन्द्र चौधरी के साथ रिश्ते में बंधने जा रही एक महिला पुलिस अधिकारी ने घटनाक्रम के बाद थाने के अधिकारी को फोन किया व चौधरी की पैरवी भी की। महिला अधिकारी का बातचीत का लहजा भी ठीक नहीं था। चौधरी को लेकर महिला अधिकारी की पुलिस अधिकारियों से फोन पर गर्मागर्मी व तकरार भी हुई। इसकी थाने में खासी चर्चा रही।
Published on:
07 Nov 2019 03:09 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
