
Before making a loan, make a donation-Soni in bhilwara
भीलवाड़ा।
बैंक किसी भी व्यक्ति, संस्था या कम्पनी को ऋण देने से पहले उसकी बैलेंसशीट नहीं, व्यक्तित्व की पहचान करके ही ऋण दे। कोई भी नया ऋण देने से पहले बैंक अधिकारी पूरी पड़ताल करें। यह बात संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने शुक्रवार सुबह टेक्सटाइल मार्केट के पास कर्णाटका बैंक की भीलवाड़ा शाखा की शुरुआत के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
कर्णाटका बैंक के सीएफओ एवं जनरल मैनेजर बैंगलूरु बालाचंद्रा वाई वी ने कहा कि बैंक में इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग सुविधा के साथ 24 घंटे कैश डिपॉजिट एव एटीम सुविधा के साथ इंश्योरेंस व शेयर सुविधा भी है। 1924 में शुरू हुआ यह बैंक आज एक लाख 14 हजार करोड़ के टर्नओवर का व्यवसाय कर रहा है।
दिल्ली रीजन के डिप्टी जनरल मैनेजर रविचंद्रन एस ने कहा कि कर्णाटका बैंक की 820 शाखाओं में राजस्थान की नवी शाखा का उद्घाटन हुआ है। आभार भीलवाड़ा मैनेजर देवासीस साहा ने जताया। इस दौरान माहेश्वरी समाज प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, महेश सेवा समिति अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, उप सभापति देवकरण गगड़, केदार जागेटिया प्रकाश गंगवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र कचौलिया आदि उपस्थित थे।

Published on:
02 Nov 2018 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
