
Benefit of Janani Yojana will be available in city hospitals in bhilwara
भीलवाड़ा।
jananee suraksha yojana गर्भवती महिलाओं का जिले के दो निजी अस्पतालों नि:शुल्क उपचार हो सकेगा। इसके लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में प्रसव भार कम करने के लिए 19 जिला मुख्यालयों पर दो-दो निजी अस्पतालों को जननी सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा। यहां प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल के सभी लाभ मिलेंगे। अस्पतालों के चयन के लिए चिकित्सा विभाग ने 10 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। इसमें सर्वाधिक प्रसव भार वाले निजी अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
jananee suraksha yojana सरकारी अस्पताल की तरह चयनित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क प्रसव के साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत सुविधाएं मिलेंगी। चयन के लिए भीलवाड़ा के निजी अस्पतालों को सूचना भेज दी गई है। उनके आवेदन करने पर चयन के बाद एमओयू किया जाएगा।
यह मिलेगा लाभ
निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आई प्रसूताओं को प्रसवोपरांत जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपए दिए जाएंगे और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। निजी अस्पताल में कम से कम 48 घंटे ठहरने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। निजी अस्पतालों में प्रसव कराने पर आशा सहयोगिनियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी। बालिका का प्रसव होने पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ मिलेगा।
ये होंगी शर्तें
- निजी अस्पताल आयुष्मान भारत महात्मा गांधी बीएसबीवाइ योजना में अधिकृत हो।
- निजी अस्पताल जिला मुख्यालय के जनाना अस्पताल से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर हो व प्रसवों की संख्या अधिक हो।
- निजी अस्पतालों के साथ सीएमएचओ का एक साल के लिए एमओयू होगा। इसका सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसको अस्पताल में डिस्प्ले करना होगा।
- लाभान्वितों का रिकॉर्ड रखना होगा।
- अस्पताल में स्त्री रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ हो।
- एनआइसीयू जरूरी है, ताकि प्रसव के दौरान शिशु की स्थिति गंभीर होने पर उपचार हो सके। वार्मर व वेंटीलेटर भी उपलब्ध होना चाहिए।
Published on:
09 Feb 2020 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
