
Bhilwara collector pursues people in bhilwara
भीलवाड़ा।
शनिवार सुबह पूरा शहर दौड़ा। मकसद था-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाना। जिला प्रशासन की रन फॉर वोट की शुरुआत सूचना केंद्र चौराहे से हुई। शहर के हजारों छोटे-बडे, पुरुष -महिलाएं तथा वृद्धजनों ने इसमें उत्साह से भाग लिया। सबने 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव में मतदान की शपथ ली। एेसा ही नजारा जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर था, जिसमें कर्मचारी व आमजन शामिल हुए। इधर, निर्वाचन आयोग चुनाव पर निगरानी के लिए बनाए एेप सी-विजिल का 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप सभागार में 283 को प्रशिक्षण देगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह 7 बजे सूचना केन्द्र चौराहे पर रन फॉर वोट को हरी झंडी दिखाई। दौड शहर के विभिन्न मार्गों से होती सूचना केंद्र पर समारोह के रूप में संपन्न हुई। विजेताओं को पुरस्कृत किया। कलक्टर ने खुशी जताई कि लोग स्वीप के कार्यक्रम में भी बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। दिव्यांग भी इसमें शामिल हुए। दिव्यांग महिला ने कहा कि मैं 7 दिसंबर को मतदान जरूर करुंगी। कलक्टर के अलावा एडीएम एलआर गुगरवाल, जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड, यूआईटी सचिव राधेश्याम मीणा, जीएम डीआईसी राहुलदेव सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं सरकारी कार्मिकों ने भी दौड़ लगाई। युवतियों एवं युवको ने कलक्टर के साथ सेल्फी ली।
ये रहे विजेता
पुष्पेन्द्र सिंह प्रथम, गोपाल कुमावत द्वितीय तथा सूरज प्रजापत तृतीय रहे। इन्हें क्रमश: 51००, ३१०० व २१०० रुपए का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। सूचना केन्द्र पर मंच पर 'वोट के लिए दौड़ेगा भीलवाड़ाÓ बैक ड्रॉप था। शहर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगे। आकर्षक रंगोली सजाई गई। लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदान की शपथ ली। ईवीएम से मतदान कर वीवीपेट से उसकी पुष्टि करने की प्रक्रिया समझी।
Published on:
20 Oct 2018 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
