
Bhilwara district's Lasadia Patwari arrested for taking bribe of Rs. 1500
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम भीलवाड़ा की टीम ने शुक्रवार दोपहर लसाड़िया पटवारी को शाहपुरा तहसील कार्यालय में डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरतार किया। विरासत का इंतकाल खोलने की एवज में घूस मांगी गई थी। पटवारी के हाथ धुलाने पर रंग निकाल आया। एसीबी उपाधीक्षक पारसमल ने बताया कि लसाडिया निवासी कालूराम माली ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसके पिता के नाम ग्राम लसाडिया में खसरा नबर 291, 414 एवं 535 कुल 6 बीघा भूमि है। पिता की मृत्यु के उपरांत परिवादी के परिजनों के नाम विरासत से इंतकाल खुलवाने के लिए शाहपुरा के लसाडिया पटवारी बबलू धोबी से 22 अप्रेल 2025 को तहसील कार्यालय में सपर्क किया। पटवारी ने दस्तावेज ऑनलाइन करवाने एवं आगे की कार्रवाई करने की एवज में दो हजार की रिश्वत राशि मांगी। एसीबी ने गत 22 अप्रेल को शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान पांच सौ रुपए ले लिए। डेढ़ हजार रुपए शुक्रवार को लेना तय हुआ। इस पर पुलिस निरीक्षक कल्पना की अगुवाई में जाल बिछाया। दोपहर में शाहपु़रा तहसील कार्यालय में पटवारी बबलू बैठा हुआ था। परिवादी केमिकल लगे डेढ़ हजार रुपए पटवारी के पास पहुंचा। पटवारी ने परिवादी से डेढ़ हजार रुपए लेकर जेब में रख लिए। इशारा मिलते ही उपनिरीक्षक राजेश शर्मा, नेमीचंद पहाड़िया, रामपाल साहू, गजेन्द्रसिंह, इन्द्रजीत व राजवीर ने पटवारी को पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत राशि बरामद कर ली। हाथ धुलाने पर केमिकल निकल आया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरतार कर लिया गया।
तहसील में मचा हड़कप, पलभर में पसरा सन्नाटा: एसीबी टीम की कार्रवाई की भनक लगते हुए तहसील में हड़कपमच गया। कमरों में बैठे कर्मचारी बाहर निकल आए। पलभर में तहसील परिसर में सन्नाटा पसर गया।
Published on:
31 May 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
