
Bhilwara has plenty of maize, but needs an ethanol plant; MP is taking the cream
मक्का उत्पादन को लेकर जिले के कृषि व्यापार से जुड़ी एक बड़ी टीस उभरकर सामने आई है। जिले की 'अ' श्रेणी की सबसे बड़ी मंडी मक्का की आवक से तो लबालब है, लेकिन यहां मक्का प्रोसेसिंग और एथेनॉल प्लांट का अभाव किसानों और व्यापारियों दोनों को भारी पड़ रहा है। हालात यह हैं कि भीलवाड़ा का मक्का पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश जा रहा है, जबकि यहां प्लांट लगने की राह में सरकारी प्रोत्साहन और जमीन की कमी बड़ी बाधा बनी हुई है।
मंडी व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में भीलवाड़ा में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने से मक्का बाहर भेजना पड़ता है। इस पर 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त परिवहन खर्च आता है। यदि एथेनॉल प्लांट भीलवाड़ा में लगे, तो किसानों को मक्का के दाम में 400 से 500 रुपए तक की बढ़ोतरी मिल सकती है। साथ ही,एथेनॉल तेल की कीमतों में भी कमी आएगी, जो अभी बाहर से मंगवाना पड़ता है।
व्यापारियों का कहना है कि पिछले चार वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त मदद नहीं मिलने के कारण एथेनॉल प्लांट राजस्थान के बजाय मध्य प्रदेश के नीमच जैसे क्षेत्रों में लग गए। यदि यहां 3-4 प्लांट लग जाएं, तो हजारों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के किसानों के लिए भीलवाड़ा मक्का प्रोसेसिंग का हब बन सकता है।
मंडी व्यापारियों की सरकार से 3 प्रमुख मांग
पिछले चार वर्षों में एथेनॉल की भारी मांग रही है। राजस्थान सरकार की ओर से जमीन और अनुदान में देरी के कारण निवेशकों ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के नीमच और अन्य क्षेत्रों का रुख कर लिया। अगर हमें रियायती जमीन मिले तो भीलवाड़ा मक्का प्रोसेसिंग का 'हब' बन सकता है।"
-प्रमोद काबरा, अनाज व्यापारी
भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ का हाइब्रिड मक्का बेहतरीन है। यहां प्लांट लगे तो किसानों को फसल के दाम 500 रुपए ज्यादा मिलेंगे और युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। एथेनॉल यहीं बनेगा तो इसकी लागत भी कम होगी।
- मनोज कचोलिया, मंडी व्यापारी
हमारा मक्का विदेशों तक जा रहा है, लेकिन प्रोसेसिंग बाहर होने से मुनाफा दूसरे ले जा रहे हैं। सरकार को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए एग्रो-इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहिए ताकि मंडी में व्यापार और राजस्व दोनों में वृद्धि हो।
- दीपक डागा, मंडी व्यापारी
Published on:
15 Jan 2026 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
