7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में कुश्ती का केंद्र बनकर उभर रहा है भीलवाड़ा

-राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष दत्ता का भीलवाड़ा में अभिनंदन

2 min read
Google source verification
Bhilwara is emerging as a wrestling center in the state

Bhilwara is emerging as a wrestling center in the state

राजस्थान राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता बुधवार को भीलवाड़ा के दौरे पर रहे। भीलवाड़ा में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान दत्ता ने कहा कि प्रदेश में कुश्ती के केंद्र के रूप में भीलवाड़ा अपनी एक विशिष्ट पहचान बना रहा है। हम यहां कुश्ती के खेल को और मजबूत करने के लिए सभी सहायता देंगे।

कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने बताया कि उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचने पर राजीव दत्ता का खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। उमस भरे माहौल के बावजूद दत्ता के स्वागत के लिए आमजन का उत्साह देखते ही बन रहा था। दत्ता ने भी उनका अभिनंदन करने आए प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दिया और आभार जताया।

शहर में प्रवेश करने के बाद वाहन रैली के रूप में दत्ता शारदा चौराहा स्थित एक होटल पहुंचे। रास्ते में भी उनका दो दर्जन से अधिक स्थानों पर व्यापार संघों, खेल संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और आमजन ने स्वागत किया।

समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, रूपलाल जाट, पूर्व सभापति अनिल बल्दवा, नंदलाल गुर्जर, प्रेम गोचर मचासिन थे। दत्ता ने कहा कि भीलवाड़ा आकर लगा कि जैसे अपने घर में ही आया हूं। यहां जो स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने प्रदेश में कुश्ती को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की नई ऊर्जा और सामर्थ्य प्रदान किया है।

भीलवाड़ा में कुश्ती के ढांचे की सराहना करते हुए कहा कि यहां के पहलवान, प्रशिक्षक और कुश्ती संघ के पदाधिकारी सामूहिक रूप से प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि भीलवाड़ा के पहलवानों ने कोटा में आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और बिहार में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में भी पदक हासिल किए। यह पूरे प्रदेश के पहलवानों के लिए एक सशक्त प्रेरणा है। इस दौरान व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र सिह मोटरास, ओम प्रकाश गुर्जर, तेजपाल बराड़, दीपक पाराशर, करण गुर्जर, हर्ष तातेड़ उपस्थित रहे।

इन संस्थाओं ने किया सम्मान

गौ सेवा मित्र मंडल, मजदूर संघ भीलवाड़ा, नंद लाल माली, राजू तारापुरी, महाराणा कुंभा ट्रस्ट, मनोहर सिंह हाडा, भगवत सिंह खारड़ा, चतुर सिंह मोटरास, गोवर्धन सिंह कटार, जन्म जयदेव सिंह, जिला हैंडबॉल संघ, विश्वजीत सिंह, अनिल चौधरी विजय सरगरा, इंडियन रेट क्रॉस सोसायटी से रमेश मुंदडा आदि ने दत्ता का अभिनंदन किया।