24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019: भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र  से भाजपा प्रत्याशी बहेड़िया एक लाख 28 हजार मतों से आगे

भाजपा के सुभाष बहेड़िया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामपाल शर्मा से करीब एक लाख 28 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। वे शुरू से बढ़त बनाए हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bhilwara lok sabha election result 2019 live

bhilwara lok sabha election result 2019 live


भीलवाड़ा।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। मतगणना से पूर्व कॉलेज परिसर को छावनी बना दिया गया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
भीलवाड़ा में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिय़ा व कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के बीच है। शुरुआती रूझानों में भाजपा के सुभाष बहेड़िया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामपाल शर्मा से करीब एक लाख 28 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। वे शुरू से बढ़त बनाए हुए हैं।

सबसे पहले डाक मत गिने गए । चुनाव आयोग इस बार हर विधानसभा में पांच-पांच ईवीएम व वीवीपैट के मत के मिलान के बाद परिणाम घोषित करेगा। इससे अंतिम परिणाम घोषित होने में करीब एक घंटा अतिरिक्त लगेगा।


नंबर गेम

08 विधानसभा वार मतगणना।

15 हर विधानसभा के लिए लगाई टेबल

14 टेबल पर गणना होगी।

14 से 21 राउण्ड तक चलेगी काउंटिंग।

किस क्षेत्र की कहां गिनती
आसीन्द-कमरा नंबर 42

माण्डल-कमरा नंबर 123
सहाड़ा-कमरा नंबर 144

भीलवाड़ा-कमरा नंबर 132
शाहपुरा-कमरा नंबर 26

जहाजपुर-कमरा नंबर 23
माण्डलगढ़-कमरा नंबर 27

हिण्डोली-कमरा नंबर 137