
प्रतिभाओं को सिविल सेवा की तैयारी के लिए एक लाख देगा भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज
भीलवाड़ा. दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा के तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के 9 जिलों की 190 प्रतिभाओं को माहेश्वरी गौरव सम्मान दिया गया।
रामस्नेही वाटिका में समारोह में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि यूपीएससी की सिविल सेवा की कोचिंग में मेधावी विद्यार्थियों को बद्रीलाल सोनी माहेश्वरी शिक्षा सहयोग केंद्र की ओर से एक लाख रुपए का सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने 2030 तक माहेश्वरी समाज से 100 आईएएस बनाने का लक्ष्य रखा। गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के आयकर आयुक्त संजय पुंगलिया ने कहा कि विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। सवालों के जवाब दिए। सांसद सुभाष बहेडि़या, महासभा के प्रोफेशनल सह प्रभारी एसएन मोदानी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। राधेश्याम चेचानी व प्रदीप लाठी के अनुसार पहली बार डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड कैटेगरी में 190 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इनमें सीए, सीएस, सीएमए, आईएएस, आईआईटी, नीट, टॉप एमबीए कॉलेज में चयनित, क्लैट परीक्षा, ऑल इंडिया रैंक एवं मेरिट होल्डर, 10वीं और 12वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शामिल थे। नवीन आचार्य एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। महावीर समदानी ने बताया किराजसमंद से रामगोपाल सोमानी, कैलाश कोठारी, देवेंद्र सोमानी, सुनील सोमानी, राघव कोठारी, दीनदयाल मारू, ओमप्रकाश गटियाणी, उदयपुर से एसएन माहेश्वरी, सत्येंद्र बिरला, चित्तौड़ से मुकेश गग्गड, अनिल ईनानी, कैलाश मंत्री, रामनारायण कोठारी, महेश देवपुरा, ललित पोरवाल, सुधा चांडक आदि उपस्थित थे।
Published on:
17 Aug 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
