25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा मंडी : चांदी में 200 व सोने में 150 रुपए की तेजी

बुधवार को सर्राफा बाजार में दो हजार के नोट को लेकर दूसरे दिन भी असर देखने को मिला। चांदी व सोने के दामों में अब भी तेजी बनी हुई है। व्यापारियों की माने तो अगले कुछ दिन और इसका असर देखने को मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा मंडी : चांदी में 200 व सोने में 150 रुपए की तेजी

भीलवाड़ा मंडी : चांदी में 200 व सोने में 150 रुपए की तेजी

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी बुधवार को गेहूं 2200 से 2600, मक्का 1800 से 2350, चना 4600 से 4750, जौ 1725 से 1825, सरसों 4400 से 4650 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।


भीलवाड़ा सर्राफा- बुधवार को सर्राफा बाजार में दो हजार के नोट को लेकर दूसरे दिन भी असर देखने को मिला। चांदी व सोने के दामों में अब भी तेजी बनी हुई है। व्यापारियों की माने तो अगले कुछ दिन और इसका असर देखने को मिलेगा। बुधवार को चांदी में 200 व सोने में 150 रुपए की तेजी देखने को मिली।चांदी प्रति किलो -71200, टंच -72200, सोना 10 ग्राम- 62100, जेवराती-59291, रवा- 62050 कलदार -800 रुपए प्रति नग।


भीलवाड़ा किराणा - चीनी 42, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 130 से 135, मूंग दाल 105, उड़द दाल 105, चना दाल 65, मसूर दाल 80, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 100 से 102, देसी घी 560 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 185 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 130, तेल सरसों 170-175, सौंफ 300 से 400, जीरा 520 से 580, मैथी 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 80 से 100, अजवाइन 220 से 300, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 150, काला चना70, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 120 से 200, मिर्च 300 से 400 रहे।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग