भीलवाड़ाPublished: Jul 21, 2023 07:49:21 pm
Suresh Jain
शुक्रवार को चांदी में 150 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। जबकि सोने के भाव में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है।
भीलवाड़ा मंडी : चांदी में गिरावट, सोना तेज भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी में शुक्रवार को फसलों से भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2260 से 2500, मक्का 1900 से 2700, चना 4650 से 4850, जौ 1650 से 1750, सरसों 4600 से 4950 रुपए, अजवाइन 17000 से 20000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।