कृषि मंडी में दीपावली अवकाश के बाद गुरुवार को फिर से काम-काज शुरू हुआ। मंडी में आवक भी अच्छी रही। लेकिन बारिश के कारण उड़द की फसल खराब होने से उनके भावों में कमी आई है।
भीलवाड़ा. कृषि मंडी में दीपावली अवकाश के बाद गुरुवार को फिर से काम-काज शुरू हुआ। मंडी में आवक भी अच्छी रही। लेकिन बारिश के कारण उड़द की फसल खराब होने से उनके भावों में कमी आई है। गुरुवार को भाव इस प्रकार रहे- गेहूं 2300 से 2500, मक्का 1450 से 2000, जौ 2800 से 3200, चना 3800 से 4600, ग्वार 4200 से 4500, उड़द 4500 से 7000, मूंग 6500 से 7200 रुपए, ज्वार 1900 से 2200 प्रति क्विंटल।
भीलवाड़ा सर्राफा- चांदी प्रतिकिलो - 58200, चांदी टंच -59000 सोना 10 ग्राम- 52100 सोना जेवराती- 49745, रवा - 52050, कलदार -850 भाव रहे।
भीलवाड़ा किराणा- चीनी 40, मूंग मोगर 102, उड़द मोगर 107, तुअर दाल 110 से 115, मूंग दाल 90, उड़द दाल 95, चना दाल 66, मसूर दाल 87, मैदा 35, सूजी 40, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 70 से 100, देसी घी 530 से 550 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 190 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 150, तेल सरसों 190-200, सौंफ 180 से 200, जीरा 290, मैथी 75, धनिया साबुत 160, राई 80 से 100, अजवायन 260 से 300, चायपत्ती 340 से 360, गोला 250, काबूली चना 120, काला चना 65, पोहा 50, गेहूं का आटा 30, बेसन 70, हल्दी पिसी 180 से 200, मिर्च 240 से 300, गुड़ 50, नमक 27, घी वनस्पति 120 (प्रति लीटर), साबुदाना 70 से 90, सिंगदाना 120, बादाम गिरी 600 से 740, काजू टुकड़ी 630, काजू साबुत 800 से 1200, किशमिश 260 से 400 रुपए प्रति किलोग्राम भाव रहे।