30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा: मंडी की दीवार बनी मुसीबत, राहगीर मांग रहे सुरक्षा की गारंटी!

- वार्ड 33 व 34 के हजारों लोगों के लिए 'अंधा मोड़' बना मुसीबत, कल्पवृक्ष तिराहे पर मार्ग चौड़ा करने की उठी मांग - विधायक, पूर्व विधायक, न्यास सचिव व नगर निगम महापौर को दिया ज्ञापन

2 min read
Google source verification
The market wall has become a source of trouble, and pedestrians are demanding a guarantee of safety!

The market wall has become a source of trouble, and pedestrians are demanding a guarantee of safety!

भीलवाड़ा शहर के आबकारी कार्यालय (दारू गोदाम) वाली गली इन दिनों अव्यवस्थाओं और अतिक्रमण की मार झेल रही है। कृषि उपज मंडी की दीवार के सहारे बेतरतीब खड़े चौपहिया वाहनों ने इस मुख्य मार्ग को संकरा कर दिया है। हालात यह हैं कि यहां से एक कार का निकलना भी दूभर हो गया है। इससे वार्ड संख्या 33 और 34 के हजारों निवासियों का जीना मुहाल हो गया है।

'ब्लाइंड टर्न' और बरगद का पेड़ बढ़ा रहे खतरा

क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मार्ग में घुमाव होने के कारण यह 'अंधा रोड' बन चुका है। मार्ग के मध्य चौक पर स्थित बरगद का विशाल वृक्ष मुड़ाव को और संकरा कर देता है। सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देने के कारण यहाँ आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यहां किसी बड़े हादसे या जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

मंडी की दीवार को पीछे खिसकाने की मांग

वार्डवासियों के अनुसार जब यह मंडी की दीवार दारू गोदाम से कल्पवृक्ष के कोने तक बनाई गई थी, तब आबादी और वाहनों की संख्या बेहद कम थी। अब जनसंख्या और साधनों का दबाव कई गुना बढ़ गया है। यह मुख्य मार्ग आरके कॉलोनी और आरसी व्यास कॉलोनी को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है। मंडी की दीवार के पीछे पर्याप्त खाली जगह उपलब्ध है। यदि दीवार को थोड़ा पीछे कर मार्ग चौड़ा किया जाए, तो मंडी प्रशासन को कोई नुकसान नहीं होगा, जबकि आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

जाम और अतिक्रमण से त्रस्त जनता

सड़क के किनारे खड़े होने वाले चौपहिया वाहनों के कारण पैदल चलने वालों के लिए भी जगह कम बचती। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उनके घरों और बाजार जाने का एकमात्र मुख्य रास्ता है, लेकिन अवैध पार्किंग ने इसे 'बॉटलनेक' बना दिया है।

दिया जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन

क्षेत्र के वार्ड पार्षद निशा व्यास व कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में विधायक अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विठ्टल शंकर अवस्थी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक तथा नगर विकासस न्यास सचिव को मार्ग को चौड़ा करने को लेकर ज्ञापन दिया है। क्षेत्र के निवासी चंद्रप्रकाश ओझा ने बताया कि बरसों पुरानी इस दीवार और संकरी सड़क के कारण हम हमेशा खतरे के साये में रहते हैं। प्रशासन को चाहिए कि बढ़ती आबादी को देखते हुए मंडी की दीवार को शिफ्ट कर इस मार्ग को मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ा करे।