
विजन, कमिटमेंट व इच्छा शक्ति हो तो हर काम संभव-अग्रवाल भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की ओर से सम्मान समारोह
भीलवाड़ा टेक्सटाइल सेक्टर के विकास के लिए विजन, कमिटमेंट व इच्छा शक्ति जरूरी है। इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। टेक्सटाइल पार्क के लिए हुरड़ा तहसील में जमीन तो मिल गई। अब केन्द्र सरकार से पीएम मित्रा में पार्क की घोषणा हो जाए। पार्क की जमीन के लिए पूर्व कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, आशीष मोदी व कलक्टर नमित मेहता का पूरा प्रयास रहा है। बस अब मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट में टेक्सटाइल पार्क की घोषणा हो जाए। यह बात सांसद व भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने रविवार को विजयसिंह पथिकनगर स्थित अग्रवाल भवन में उनके सम्मान समारोह में कही। टेक्सटाइल पार्क मिलता है तो भीलवाड़ा का टर्नओवर 25 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ हो जाएगा। अगले दस साल में 25 हजार नए लोगों को रोजगार मिलेगा।
अग्रवाल ने बताया कि बनास नदी में जाने वाले पानी को भीलवाड़ा में रोकने के लिए त्रिवेणी से कोटडी के बीच एक डेम बनाने की योजना पर काम प्रशासन कर रहा है। भीलवाड़ा से रायला के बीच जमीन की तलाश की जा रही ताकि वहां स्टेशन का निर्माण हो सके। समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के उपिस्थत नहीं होने पर उनका संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं और औद्योगिक संगठनों की ओर से अग्रवाल का अभिनन्दन किया गया।
जीडीपी में भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर
कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि देश की जीडीपी में राजस्थान में जयपुर व बाडमेर के बाद भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर है। यहां के टेक्सटाइल उद्योग की पहचान गुणवत्ता के कारण विदेशों में है। टेक्सटाइल पार्क के लिए मिली 1292 बीघा जमीन भीलवाड़ा टेक्सटाइल के लिए वरदान साबित होगी।
एसआईटी के लिए भेजा प्रस्ताव
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने कहा कि एसआईटी का गठन हो इसके प्रस्ताव भेजे है। औद्योगिक इकाईयों में होने वाली घटनाओं तथा धोखाधड़ी के मामले का निस्तारण एसआईटी करेगा। नकली सेल्वेज की घटना को याद करते हुए उद्यमियों से कहा कि वे नीडर होकर सामने आए ताकि समाजकंटकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। तिलोक छाबड़ा ने स्वागत किया। श्याम चांडक ने आभार जताया। संचालन प्रेम स्वरूप गर्ग व अंकित शर्मा ने किया।
शर्मा का भावभीना अभिनंदन
फेडरेशन के संस्थापक सदस्य एवं महासचिव अतुल शर्मा के निधन पर परिवार जनों का भावभीना अभिनंदन किया गया। शर्मा की पत्नी ममता शर्मा, पुत्र अंकित, पुत्रवधू संध्या को फेडरेशन के सदस्यों व उनके परिवार की महिला सदस्यों ने अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान ममता की आंखे नम हो गई। सांसद अग्रवाल ने कहा कि शर्मा फेडरेशन की बैकबोन थे। संस्था को खड़ा करने में शर्मा की अहम भूमिका रही। वे हमेशा याद रहेंगे।
पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
इससे पूर्व फेडरेशन की साधारण सभा फेडरेशन अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल कि अध्यक्षता में हुई। दो वर्षो के कार्यों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नई कार्यकारिणी को संस्थापक अध्यक्ष चण्डक ने अध्यक्ष अग्रवाल, महासचिव मुकन सिंह राठौड़ तथा कोषाध्यक्ष मदन गोपाल कालरा को शपथ दिलाई। कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक छाबडा व वरिष्ठ उपाध्याय के पद पर प्रेम गर्ग को नियुक्त किया।
Published on:
22 Jul 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
