21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा एमजी में होगा अब नया सुपर होस्पिटल

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में पांच मंजिल का नया सुपर मिनी होस्पिटल बनेगा। इसमें कुल 210 बेड होंगे। इसी प्रकार इंटरनल होस्टल व रेजीडेंट चिकित्सकों का होस्टल भी बनेगा।

2 min read
Google source verification
Bhilwara MG will now have a new super hospital

Bhilwara MG will now have a new super hospital

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में पांच मंजिल का नया सुपर मिनी होस्पिटल बनेगा। इसमें कुल 210 बेड होंगे। इसी प्रकार इंटरनल होस्टल व रेजीडेंट चिकित्सकों का होस्टल भी बनेगा। एमजीएच की काया पलट भी होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने विभिन्न निर्माण कार्य समेत कुल 118.88 करोड़ रुपए की डीपीआर मंजूर की है। सरकार ने जयपुर की एक फर्म को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा है।

130 में से 118 करोड़ मंजूर

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) के जरिए राज्य सरकार को 130 करोड़ का प्रस्ताव गत अप्रेल माह में भेजा था। इसमें से सरकार ने 118.88 करोड़ रुपए की डीपीआर मंजूरी की है। टेंडर जयपुर की फर्म लखलान कुरैशी के जिम्मे छूटा है। भीलवाड़ा खंड के परियोजना निदेशक अरुण शर्मा ने बताया कि वर्क ऑडर जारी होना है।

१५० विद्यार्थियों की क्षमता के अनुरूप सुविधा

मंजूर डीपीआर के तहत विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाने के प्रस्ताव है। सांगानेर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में इस साल विद्यार्थियों की संख्या ३९९ से बढ़कर पांच सौ के करीब होने की संभावना है। ऐसे में कॉलेज भवन में विद्यार्थियों, टीचिंग एवं नॉन टिचिंग स्टाफ के लिए होस्टल का विस्तार इस वर्ष किया जाना है। प्रस्तावित डीपीआर के अनुसार एकडेमिक ब्लाक में एक्जिमिशन हॉल, लैबोरेट्री, गल्र्स होस्टल में नए ४८ कक्ष, छात्र होस्टल में भी कक्षों का विस्तार, रेजिडेंटल होस्टल में नए कक्ष, नॉन टिंचिग स्टाफ होस्टल में २४ आवास बनेंगे। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज में नया प्रिंसिपल आवास बनाया जाएगा।

नए होस्पीटल में इमरजेंसी वार्ड

मेडिकल कॉलेज एवं एमजी होस्पिटल में चिकित्सा सेवाओं व सुविधाओं का विस्तार होगा। इसके तहत चिकित्सालय परिसर में पांच मंजिला नया मिनी होस्पिटल (सुपर वार्ड) बनेगा, इसमें कुल २१० बेड होंगे। इसमें ३० बैड का इमरजेंसी वार्ड भी प्रस्तावित है। यह निर्माण कार्य कैंटीन के सामने स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट के स्थान पर बनेगा। इसी प्रकार एमजी परिसर मे ही धोबीघाट के समीप मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट व इंटरनल चिकित्सकों के लिए अलग-अलग होस्टल बनेंगे। प्रत्येक होस्टल में 80.80 कक्ष होंगे।

एमजी में होगा काया पलट

छात्र व छात्राओं के होस्टल में मंजिलों की संख्या दो से अधिक बढ़ाई जाएगी। जबकि यहां नॉ टिचिंग स्टाफ के लिए दो नए हॉस्टल बनाए जाएंगे। इनमें एक होस्टल में 12 आवास होंगे। इसी प्रकार महात्मा गांधी चिकित्सालय के वार्डों के शौचालय व मूत्रालयों की टूटी खिड़की दरवाजें व जालिया की दशा सुधरेगी। जबकि छतों की सुध ली जाएगी।

एमजी में होगा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

मेडिकल कॉलेज व एमजीएच परिसर में आरएसआरडीसी दूसरे चरण के विभिन्न निर्माण कार्य करवाएगी। यहां एमजी में 180 बेड का मिनी होस्पिटल, 30 बेड का इमरजेंसी वार्ड बनेगा। मेडिकल कॉलेज के साथ ही एमजीएच परिसर में भी नव निर्माण होगा। इससे एमजीएच में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा।
. डॉ.अरुण गौड, अधीक्षक, एमजीएच