21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा नगर परिषद बोर्ड बैठक में आज होगा हंगामा

- परिषद को नगर निगम बनाने का रखेंगे प्रस्ताव- 403.27 करोड़ का होगा बजट, 21 प्रस्ताव पर चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा नगर परिषद बोर्ड बैठक में आज होगा हंगामा

भीलवाड़ा नगर परिषद बोर्ड बैठक में आज होगा हंगामा

भीलवाड़ा नगर परिषद की साधारण सभा व बजट बैठक गुरुवार सुबह 11.15 बजे परिषद सभागार में होगी। इसमें 21 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसमें 403.27 करोड़ का प्रस्तावित बजट रखा जाएगा। सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में बैठक में मुख्य रूप से भीलवाड़ा की नगर परिषद को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

बजट बैठक में 21 प्रस्ताव रखे जाने है। इनमें से कुछ प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस व भाजपा के पार्षद हंगामा कर सकते है। भाजपा पार्षदों का कहना है कि उनसे किसी तरह के प्रस्ताव तक नहीं मांगे गए है। कुछ पार्षद अपने वार्ड में विकास कार्य व सफाई नहीं होने का मुद्दा उठा सकते है।

उधर, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक का कहना है कि सभी कांग्रेस पार्षद सजग हैं। कई ऐसे प्रस्ताव लिए गए, जिससे परिषद को आर्थिक नुकसान होगा। परिषद न्यास के क्षेत्र में जाकर विकास करना चाहती है जबकि न्यास करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसे लेकर विरोध किया जाएगा।