scriptहरणी महादेव मेला 8 से:भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे | Bhilwara Municipal Council Harni Mahadev Fair from 8 | Patrika News
भीलवाड़ा

हरणी महादेव मेला 8 से:भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

तीन दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू

भीलवाड़ाMar 02, 2024 / 09:27 am

Suresh Jain

हरणी महादेव मेला 8 से:भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

हरणी महादेव मेला 8 से:भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

भीलवाड़ा नगर परिषद की ओर से हरणी महादेव का तीन दिवसीय मेला 8 मार्च से शुरू होगा। मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि 8 मार्च को भजन संध्या होगी।


इसमें महेंद्र अलबेला एवं परमेश्वर जाट एंड पार्टी भजन प्रस्तुत करेगी। 9 मार्च को कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के वीर रस कवि राम भदावर, शाहजहांपुर के गोविंद राठी, कोटा के सुरेश अलबेला, भीलवाड़ा के हास्य रस कवि दीपक पारीक, बारां से मारुति नंदन, लखनऊ से राधिका मित्तल, केकड़ी से बुद्धि प्रकाश दाधीच, प्रतापगढ़ से पार्थ नवीन कविता पाठ करेंगे। मेले के अंतिम दिन 10 मार्च को मनोज, रिया ग्रुप दिल्ली एंड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।


श्वानों का होगा बंध्याकरण, टेंडर होगा
भीलवाड़ा. शहर से आवारा श्वान की समस्या के निराकरण के लिए गठित समिति की बैठक हुई। इसमें सभापति राकेश पाठक, उपसभापति रामलाल योगी, आयुक्त हेमाराम चौधरी, पर्यावरण विद् बाबूलाल जाजू, पार्षद प्रकाश ओझा शामिल हुए। बैठक में निर्णय किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार शहर से आवारा कुत्तों को अयंत्र छोडा जाना संभव नहीं है। ऐसे में शहर में आवारा श्वान का बंध्याकरण करने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

Hindi News/ Bhilwara / हरणी महादेव मेला 8 से:भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो