26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : 5वीं बोर्ड: 81 से 100 अंक लाने पर विद्यार्थी को मिलेगा ए ग्रेड

- ई ग्रेड वाले विद्यार्थी को माना जाएगा पूरक

less than 1 minute read
Google source verification
5th Board: Students will get A grade if they score 81 to 100 marks

5th Board: Students will get A grade if they score 81 to 100 marks

Bhilwara news : पांचवीं बोर्ड परीक्षा में 81 से 100 अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को ए ग्रेड मिलेगी। यदि किसी विद्यार्थी के ई ग्रेड आएगी तो उसका परिणाम पूरक का माना जाएगा। उसे अनुत्तीर्ण नहीं माना जाएगा लेकिन, पूरक परीक्षा के बाद ही उसे आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जा सकेगा। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2019 के प्रावधानों के तहत वर्तमान में कक्षा 5 में अनुत्तीर्ण का प्रावधान है। ऐसे में कक्षा पांच में मूल्यांकन व्यवस्था का ग्रेडिंग स्केल तय किया गया है।

मूल्यांकन व्यवस्था में अंकों के आधार पर ए, बी, सी, डी और ई ग्रेड को तय किया है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र होगा। इसकी दूरी संबंधित विद्यालय से 4 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यदि किन्हीं परिस्थितियों में केंद्र परिवर्तित करना होगा तो जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति से स्वीकृति लेनी होगी। साथ ही अधिकतम 24 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की नियुक्ति किया जाएगा। उन राजकीय विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जहां पहले से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्र हैं। विद्यार्थी को सौ अंक लाने के लिए 20 अंक सत्रांक के लिए एवं 80 अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा संचालन समिति का गठन

परीक्षा के सफल संचालन के लिए ब्लॉक स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया है। इसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अध्यक्ष बनाया है। जबकि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया। इसके साथ ही राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्र के संस्था प्रधान, ब्लॉक क्षेत्र के संस्था प्रधान को सदस्य बनाया गया है।

इस प्रकार रहेगी ग्रेडिंग

स्केल ग्रेड

  • 81-100 ए
  • 61-80 बी
  • 41-60 सी
  • 33-40 डी
  • 0-32 ई