26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, केंदीय योजनाओं ई-पेमेंट के माध्यम से पूरा करने के आदेश

- वित्त विभाग के निदेशक ने जारी किए आदेश

2 min read
Google source verification
Banks will remain closed for three days, orders to complete central schemes through e-payment

Banks will remain closed for three days, orders to complete central schemes through e-payment

Bhilwara news : वित्त वर्ष बीतने में अब आठ दिन शेष हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द केंद्रीय योजनाओं के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा किया जाए। इसके लिए वित्त विभाग के निदेशक ब्रजेश किशोर शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। इसमें स्पष्ट बताया गया है कि जल्द से जल्द लंबित बिलों का निपटारा किया जाए। साथ ही जिन भी योजनों में कोई मंजूरी जारी करनी शेष हो या फिर किसी कारण से अटक रही हो तो तत्काल इसका उपयोग कर वित्तीय स्वीकृत जारी की जाए। केंद्रीय या राज्य के वित्त पर किसी बैंक से कोई ब्याज मिला है तो उसे उसी मद में दर्शाया जाए। जिन भी योजनाओं में बजट की लिमिट जारी की है उसे लक्ष्य 31 मार्च से पूर्व अर्जित कर लिए जाएं। साथ ही बताया है कि 30 व 31 मार्च तथा 1 अप्रेल को अवकाश है, पर बैंकों में ई-पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। इस कारण ई-पेमेंट का उपयोग कर लक्ष्य अर्जित करें। किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन यदि बैंक के कारण अटका है तो बैंक अधिकारियों से मिलकर समाधान किया जाए। 1 अप्रेल को आमजन के लिए बंद रहेगा, लेकिन बैंक में काम-काज होगा।

एजेंसी के बिल 25 तक

आदेश में यह भी कहा गया है कि एजेंसियों का बिल को 25 मार्च तक खत्म कर लिया जाए। आदेश में विशेषकर एसएनए और ई-पेमेंट पर जोर दिया है। साथ ही कहा गया है कि यदि टीडीएस की कटौती आदि है तो उसे समय रहते कर लिया जाए। साथ ही जमा भी 31 मार्च तक कर दिया जाए। अन्यथा अगले वित्तीय वर्ष में कई बदलाव होंगे ऐसे में कई मामलों में दिक्कत आएगी।

अगले माह में भी छुट्टियां

अप्रेल माह के पहले दिन बैंक खातों का वार्षिक समापन के कारण आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा महावीर जयंती, बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती, गुड फ्राइडे समेत अन्य दिवसों पर छुट्टी रहेगी।

इस प्रकार देश में रहेगी छुट्टी

  • 23 मार्च: रविवार
  • 30 मार्च: रविवार
  • 31 मार्च: ईद
  • 1 अप्रेल: बैंक खातों का वार्षिक समापन
  • 5 अप्रेल: बाबू जगजीवन राम जयंती
  • 6 अप्रेल : रविवार
  • 10 अप्रेल: महावीर जयंती
  • 12 अप्रेल : दूसरा शनिवार
  • 13 अप्रेल : रविवार
  • 14 अप्रेल : बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती
  • 18 अप्रेल: गुड फ्राइडे