7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhilwara news : चेटीचंड के उपलक्ष्य में 28 को निकालेंगे 2025 सामूहिक बहराणा

बहराणा साहब में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग शामिल होंगे

less than 1 minute read
Google source verification
On the occasion of Cheti Chand, a collective Bahrana will be taken out on 28th on 2025

On the occasion of Cheti Chand, a collective Bahrana will be taken out on 28th on 2025

Bhilwara news : चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य पर 28 मार्च को 2025 वर्ष में 2025 सामूहिक बहराणा साहब का आयोजन होगा। इसे लेकर समाज की बैठक हुई। जिसमें आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। सिंंधु संस्कार सेवा समिति के जितेंद्र मोटवानी ने बताया आयोजन सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं झूलेलाल मित्र मंडली के मार्गदर्शन में होगा। शहर के सातों झूलेलाल मंदिर की आस्था का एक संगम होगा। सिंधु संस्कार सेवा समिति के हरीश मानवानी ने बताया आयोजन में जल और ज्योत के संगम का होगा। महाकुंभ 28 मार्च की शाम 5 बजे बापूनगर सिंधु धाम से संत महात्माओ और भगत परिवार की ओर से आरती कर मानसरोवर झील में वरूण देव कुड तक बहराणा साहब चलेगा। बहराणा साहब में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग शामिल होंगे। बहराणा साहब का विधिवत रूप से विसर्जन होगा। पंचायत अध्यक्ष रमेश सबनानी ने बताया सिंधी समाज के प्रतिष्ठान सायं 5 बजे से ऐच्छिक बंद रखें जाएंगे। समिति की मीना लिमानी ने बताया कि समाज की महिलाओ में उत्साह है।