scriptBhilwara news : आमजन के लिए लाभकारी होगा भाजपा सरकार का दूसरा बजट-दक | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : आमजन के लिए लाभकारी होगा भाजपा सरकार का दूसरा बजट-दक

– सहकारिता मंत्री गौतम दक से बातचीत

भीलवाड़ाFeb 18, 2025 / 11:08 am

Suresh Jain

BJP government's second budget will be beneficial for the common man- Decade

BJP government’s second budget will be beneficial for the common man- Decade

Bhilwara news : भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ये बजट पेश करेंगी। बजट से आमजन, व्यापारी, किसान, महिला और युवाओं को कई उम्मीदें हैं। सहकारिता मंत्री गौतम दक को भी बजट से सहकारिता के क्षेत्र में घोषणाओं की उम्मीद जताई है। दक का कहना है कि बजट आमजन के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कॉपरेटिव क्षेत्र को मजबूत किया है। इसका लाभ सबको मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है। बजट से हमारे विभाग ने भी कई प्रस्ताव दिए है। दक भीलवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद पत्रिका से बातचीत में कहा कि राजस्थान का बजट आमजन के लिए लाभकारी होगा। सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण करने के साथ आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के उपाय किए हैं। सरकार ने किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के हित में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकार से समृद्धि का मंत्र दिया है। सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के मामले में दक ने कहा कि निश्चित रूप से कॉपरेटिव क्षेत्र मजबूत हो इसके लिए पैक्स का बड़ा योगदान होता है। भाजपा सरकार के आने के बाद 7800 पैक्स को पारदर्शिता से काम हो इसके लिए काम किया है। पैक्स को और कैसे मजबूत कर सकें इसके लिए कस्टम हायर सेंटर विकसित किए जा रहे है। सहकार से समृद्धि को लेकर कई नवाचार कर रहे है। पैक्स को मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनाए गए कानून को लागू किया है। पैक्स में 20 से अधिक गतिविधियों संचालित है। अब कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र सहित अन्य सेवाएं प्रदान करने पर सरकार विचार कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : आमजन के लिए लाभकारी होगा भाजपा सरकार का दूसरा बजट-दक

ट्रेंडिंग वीडियो