scriptBhilwara news : भीलवाड़ा जिले के 414 स्कूलों में लगेंगे कॅरिअर मेले | Bhilwara news: Career fairs will be organized in 414 schools of Bhilwara district | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के 414 स्कूलों में लगेंगे कॅरिअर मेले

नौवीं से 12वीं के विद्यार्थी लेंगे भाग

भीलवाड़ाFeb 06, 2025 / 10:58 am

Suresh Jain

Career fairs will be organized in 414 schools of Bhilwara district

Career fairs will be organized in 414 schools of Bhilwara district

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के 414 सहित राज्य के 11,905 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 10 फरवरी को कॅरियर मेले लगाए जाएंगे। इसमें राज्य के 154 पीएमश्री विद्यालय शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थियों को कॅरियर और व्यावसायिक शिक्षा के महत्व से अवगत कराना है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ सही करियर विकल्पों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां होगी। इनमें कॅरियर जागरूकता कार्यशालाएं, कौशल पहचान गतिविधियां और पूर्व विद्यार्थियों के अतिथि व्याख्यान हैं। इसमें विद्यार्थी अपनी पसंद के क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकेंगे। उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मेले में विभिन्न क्लस्टर विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को एकत्र किया जाएगा, ताकि वे विकल्प साझा कर सकें। विद्यार्थी विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों के साथ संवाद कर विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जान सकेंगे।
रोजगार के अवसर प्रदान

शिक्षा विभाग ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की कौशल, रुचि और बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करता है। मेले में विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए सही दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए सभी सीबीइओ,पीइइओ व संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि वे इस मेले के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी करें।
डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ, सुवाणा

यहां लगेंगे मेले

11751 राज्य में कुल राउमा विद्यालय

154 राज्य के पीएम श्री विद्यालय

414 भीलवाड़ा जिले के विद्यालय

8 भीलवाड़ा जिले के पीएमश्री विद्यालय
बजट स्वीकृति

15000 एक विद्यालय को मिलेगा बजट

50-50 हजार प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय को बजट मिलेगा

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के 414 स्कूलों में लगेंगे कॅरिअर मेले

ट्रेंडिंग वीडियो