24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : फूहड़ गानों पर लगाम कसें सेंसर बोर्ड: रूपकुमार

भीलवाड़ा महोत्सव में आए गायक से पत्रिका की बातचीत

2 min read
Google source verification
Censor board should put a check on vulgar songs: Roopkumar

Censor board should put a check on vulgar songs: Roopkumar

Bhilwara news : देश की युवा पीढ़ी अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं का सहजता से इस्तेमाल कर रही है। टेक्नोलॉजी ने जिंदगी बदल दी है। जीवन अब कूल हो गया। ओ माइ गॉड बदलकर ओएमजी हो गया। इससे संगीत व शायरी का स्तर गिरा है। फूहड़ गानों पर सेंसर बोर्ड को लगाम कसनी चाहिए। नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी पर कोई पाबंदी नहीं है। बड़े पर्दे के बजाय ओटीटी पर फिल्मों का रिलीज होना फिल्म उद्योग के लिए दुख की बात है। यह कहना है मशहूर पार्श्वगायक रूपकुमार राठौर का। वे शनिवार रात भीलवाड़ा पहुंचे। वे यहां भीलवाड़ा महोत्सव में स्टार म्यूजिकल नाइट में प्रस्तुति देने आए हैं। यहां चित्तौड़ रोड स्थित एक होटल में रूपकुमार और उनकी पार्श्वगायिका पत्नी सोनाली राठौर ने मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि क्लासिकल म्यूजिक आज के यूथ पसंद कर रहे हैं। भले ही संख्या कम हो। देश में कई तरह के सिंगर है। संगीत की विभिन्न विधाएं है। क्लासिकल, गजल व भजन को छोडकर फाॅल्क, ठुमरी, टपा कई तरह के गाने है। धीरे-धीरे इनको भी प्लेटफॉर्म मिलने लगा है। रूपकुमार और सोनाली की बेटी रीवा भी गायिका है।

पत्रिका: सबसे पसंदीदा गाना कौनसा है?

रूपकुमार: वीरजारा का तेरे लिए... गाना लता मंगेशकर के साथ गाया। देशभक्ति से ओत प्रोत बोर्डर का संदेशे आते हैं...। सरफरोश, इंडियन, दिल्लगी व बोर्डर में कई गाने गाए हैं। तुझ में रब दिखता है...। मौला मेरे मौला..,, रहना है तेरे दिल में...प्रमुख पसंदीदा गाने हैं।

पत्रिका: कोई फिल्म भी आ रही है क्या?

रूपकुमार: फिल्म नागरिक अगले साल आने वाली है। इसकी शूटिंग जयपुर व उदयपुर में हुई है। राजस्थान से बहुत प्यार है। उनका परिवार मूलत: सिरोही का रहने वाला है।

पत्रिका: रैप सॉन्ग का चलन बढ़ रहा है?

रूपकुमार: आजकल नाइट क्लब में यही सब कुछ चलता है। यंगस्टर ऐसे गाने पसंद करते हैं। ये ज्यादा चलने वाले गीत नहीं हैं। हमारे जमाने के गीत सदियों तक गाए जाएंगे। नए गीत मौसम की तरह आते-जाते हैं। नए गाने फिल्म उतरने का साथ ही समाप्त हो जाते हैं। बालीबुड छोड़ने पर रूपकुमार ने कहा कि नए लड़के अच्छा गा रहे हैं।

पत्रिका: पहली फिल्म कौनसी थी?

रूपकुमार: वर्ष 1992 में अंगार फिल्म से गायन शुरू किया। सबसे बड़ा ब्रेक बॉर्डर से मिला। इसमें मशहूर गाना संदेशे आते हैं गाया। इनमें मेला, जिस्म, लाइफ इन ए मेट्रो शामिल हैं। 2007 में रब ने बना दी जोड़ी का गाना तुझ में रब दिखता है ब्लाॅकबस्टर रहा। वर्ष 2010 के बाद फिल्मी गाने कम गाए और गजलें ज्यादा गाई।