30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : पद रिक्त होने के बाद भी एक हजार प्रधानाचार्य को जाना होगा दूसरे जिलों में

शिक्षक संघ (सियाराम) ने की प्रधानाचार्य काउंसलिंग में सभी रिक्त पद दर्शाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Even after the post is vacant, one thousand principals will have to go to other districts

Even after the post is vacant, one thousand principals will have to go to other districts

Bhilwara news : पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों के लिए जारी की गई काउंसलिंग प्रक्रिया में जिलों में बिना किसी न्याय संगत अनुपात के रिक्त पद प्रदर्शित किए गए हैं। इससे लगभग एक हजार प्रधानाचार्यों को अपने जिलों में रिक्त पद होते हुए भी दूसरे जिलों में पदस्थापन मिलेगा। शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश प्रशासनिक अध्यक्ष व मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर सभी जिलों में शहरी क्षेत्र को छोड़कर सभी रिक्त पद प्रदर्शित करने की मांग की है।

संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि संगठन के मांग पत्र के अनुसार अधिकांश पदोन्नत प्रधानाचार्य 55 वर्ष व इससे अधिक आयु के हैं। जिन पर पारिवारिक जिम्मेदारियां भी है। ऐसे में जिले से बाहर पदस्थापन पर उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिलों में रिक्त पद होते हुए भी अजमेर से 104, अलवर से 108, जयपुर से 290, झुंझुनूं से 158, चुरू से 98 प्रधानाचार्य मजबूरन जिले से बाहर पदस्थापन लेंगे। जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को प्रधानाचार्य काउंसलिंग प्रक्रिया में समस्त रिक्त पद प्रदर्शित करने की मांग के भेजे गए पत्र का पुरजोर समर्थन कर सरकार से सभी रिक्त पद दर्शाने की मांग की है।